Advertisement

क्रिकेट

बढ़ने वाली है इंग्लैंड की टेंशन, तीसरे टेस्ट में खेल सकता है टीम इंडिया का ये स्टार गेंदबाज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST
  • 1/5

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बेंगलुरु के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी(एनसीए) में ट्रेनिंग शुरू कर दी है.‌ शमी कलाई में फ्रैक्चर के चलते इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले 2 टेस्ट मैचों से बाहर हैं. वो फिट हो रहे हैं और इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध हो सकते हैं.

  • 2/5

मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे. शमी पैट कमिंस की बाउंसर से बचने के प्रयास में कलाई में चोट लगा बैठे थे, जिसके चलते उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी तीन टेस्ट से भी बाहर रहना पड़ा था. 
 

  • 3/5

मोहम्मद शमी एनसीए में रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे हैं. शमी ने अपनी गेंदबाजी का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें साथी गेंदबाज नवदीप सैनी भी दिखाई दे रहें हैं.

Advertisement
  • 4/5

मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी शुरू कर दी है जिसका मतलब उनकी कलाई अब ठीक है. वह अगले कुछ दिनों तक नेट पर धीमी रफ्तार से गेंदबाजी करेंगे. शमी को एक दिन में 50 से 60 प्रतिशत प्रयास से करीब 18 गेंद डालने की सलाह दी गई है. अगले सप्ताह के अंत तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट शुरू होने में अभी 2 हफ्ते से ज्यादा का समय है. इस बात की संभावना है कि शमी फिट होंगे और चयन के लिए उपलब्ध होंगे.
 

  • 5/5

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट चेन्नई में खेला जा रहा है. दूसरा टेस्ट भी चेन्नई में 13 फरवरी से आयोजित होना है. आखिरी दो टेस्ट अहमदाबाद में खेले जाएंगे. उसके लिए भारतीय टीम की घोषणा होनी बाकी है.
 

Advertisement
Advertisement