ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज हनुमा विहारी एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए हैं. मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में हनुमा विहारी सिर्फ 21 रन बनाकर आउट हो गए, जिसके बाद टेस्ट टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर फैंस ने कहा कि मेलबर्न टेस्ट में हनुमा विहारी अपना विकेट फेंककर चलते बने, जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर किया जाना चाहिए. फैंस ने केएल राहुल को अगले मैच के लिए टीम में शामिल करने की मांग उठाई.
मेलबर्न टेस्ट में जब भारत को अजिंक्य रहाणे का साथ निभाने के लिए हनुमा विहारी से बड़ी पारी की उम्मीद थी, तब उन्होंने एक बेहद खराब अंदाज में शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया. नाथन लियोन की गेंद पर हनुमा विहारी स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों लपके गए.
फैंस को हैरान कर देने वाली बात ये लगी कि केएल राहुल को शानदार फॉर्म में होने के बावजूद मेलबर्न टेस्ट में नहीं चुना गया. विराट की गैरमौजूदगी में केएल राहुल सबसे मजबूत बल्लेबाज साबित होते. शानदार फॉर्म के बावजूद मेलबर्न टेस्ट के लिए केएल राहुल को नजर अंदाज किया गया.
केएल राहुल को Playing XI में नहीं चुनने से सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. फैंस ने राहुल को मौका नहीं देने और हनुमा विहारी को टीम में बरकरार रखने के फैसले पर सवाल उठाए हैं.
ट्विटर पर क्रिकेट फैंस ने कहा कि हनुमा विहारी को बाहर करना चाहिए था और केएल राहुल को टीम में मौका मिलना चाहिए था. बता दें कि एडिलेड टेस्ट में हनुमा विहारी ने पहली पारी में 16 और दूसरी पारी में 8 रन ही बनाए थे.
विराट कोहली के जाने के बाद केएल राहुल को उनकी जगह प्लेइंग इलेवन के लिए सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था. राहुल के टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट के 36 मैचों में 2,006 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट में राहुल का बेस्ट स्कोर 199 रन रहा है.
राहुल को हाल ही में शानदार प्रदर्शन की बदौलत काफी कामयाबी मिली. इस साल आईपीएल में भी राहुल का कमाल देखने को मिला.
राहुल ने आईपीएल-13 (IPL) में सबसे ज्यादा 670 रन बनाए और ऑरेंज कैप अपने नाम की.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 मैचों में भी राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया. मेलबर्न टेस्ट के लिए उनका चुना जाना तय लग रहा था, लेकिन हनुमा विहारी को टीम ने एक और मौका दिया.