Happy Birthday Suryakumar Yadav: भारतीय टीम के स्टार मिडिल ऑर्डर बैटर सूर्यकुमार यादव 32 साल के हो गए हैं. बुधवार (14 सितंबर) को उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया है. साथ ही सूर्या ने कुछ वीडियो और फोटोज भी शेयर किए.
सूर्यकुमार की पत्नी देविशा ने भी स्पेशल अंदाज में बर्थडे सेलेब्रेट किया. साथ ही एक फोटो शेयर करते हुए रोमांटिक पोस्ट भी लिखी. इसमें देविशा ने लिखा कि सूर्यकुमार को उन्होंने 20 साल के लड़के से मैच्योर व्यक्ति बनते देखा है.
देविशा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में सूर्यकुमार को बर्थडे विश करते हुए लिखा, 'मैंने आपको 20 साल के लड़के से परिपक्व व्यक्ति बनते देखा है, जो आप आज हैं. मैं तब भी आपको प्यार करती थी और आज भी करती हूं. आपने मेरे जीवन में आकर उजाला किया है. आप मेरी आंख के तारे हैं. आपसे हमेशा प्यार रहेगा.'
देविशा और सूर्या दोनों ने ही एक वीडियो शेयर किया है. इसमें सूर्यकुमार केक काटते हुए और अनोखे अंदाज में पत्नी देविशा को केक खिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में दोनों के अलावा कुछ और भी लोग हैं, पर दिखे नहीं.
सूर्या की देविशा के साथ पहली मुलाकात 2012 में मुंबई के पोद्दार डिग्री कॉलेज में हुई थी. तब सूर्या बीकॉम फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट थे और देविशा 12वीं पास करके आई थीं. तब सूर्या की उम्र 22 साल और देविशा की 19 साल थी.
कॉलेज के टाइम ही सूर्या को देविशा का डांस काफी पसंद आया था और वो उनके प्यार में पड़ गए थे. जबकि देविशा को भी सूर्या की क्रिकेटिंग स्किल्स और बैटिंग काफी पसंद थी. यहां से दोनों ने करीब 5 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2016 में शादी कर ली.
शादी के बाद ही सूर्या के करियर की गाड़ी ने रफ्तार पकड़ी. आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले सूर्या ने जल्दी ही टीम इंडिया में दस्तक दी. अब सूर्यकुमार को अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह भी मिल गई है.
All Photo Credit: Instagram.