भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोट से उबरने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. वे जिम में पसीना बहा रहे हैं. अब उन्होंने चाइनीज अध्यात्म का भी सहारा लिया है. वे Yin पद्धति के साथ फिटनेस सुधार रहे हैं. यह बात हार्दिक पंड्या ने खुद सोशल मीडिया के जरिए बताई है.
चोट के बाद हार्दिक पंड्या अब सीधे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 से वापसी कर सकते हैं. आईपीएल से पहले घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का पहला फेज भी होना है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि हार्दिक यह घरेलू टूर्नामेंट भी खेल सकते हैं.
फरवरी में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे-टी20 की सीरीज खेलना है. इसके लिए हार्दिक को टीम में नहीं चुना गया. इसके बाद भारतीय टीम को श्रीलंका से भी घरेलू सीरीज खेलना है. इसमें भी हार्दिक की वापसी मुश्किल है.
चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हार्दिक पंड्या IPL 2022 सीजन में नई जिम्मेदारी के साथ मैदान पर उतरेंगे. उनको आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद ने अपनी टीम की कप्तानी सौंपी है.
हार्दिक पंड्या पिछले सीजन तक मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे. इस बार नए सीजन में मुंबई टीम ने हार्दिक को रिटेन नहीं किया है. इसका बड़ा कारण हार्दिक की फिटनेस और उनका खराब प्रदर्शन भी रहा है.
हार्दिक पंड्या की दो साल पहले पीठ की सर्जरी हुई थी. पिछले साल यही चोट दोबारा उभर आई थी. इसके बाद हार्दिक पंड्या के प्रदर्शन में भी लगातार गिरावट देखने को मिली. चोट से ठीक होने के बाद हार्दिक ने कम ही गेंदबाजी की है.
चोट से उबरने के बाद हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी में भी कमाल नहीं दिखा सके. टी20 वर्ल्ड कप में भी उनके प्रदर्शन की जमकर आलोचना हुई थी. हालांकि अब हार्दिक अगले आईपीएल सीजन में बतौर कप्तान खेलते दिखेंगे.
हाल ही में हार्दिक ने कहा था कि मैं बतौर ऑलराउंडर ही टीम में खेलना चाहता हूं. यदि कुछ गलत होता है, तो वह बात अलग है, लेकिन मेरी पूरी तैयारी बतौर ऑलराउंडर खेलने की ही है. मैं अभी बहुत अच्छा और स्ट्रॉन्ग महसूस कर रहा हूं.
All Photo Credit: Instagram.