Advertisement

क्रिकेट

Hardik Pandya: होम थियेटर, गेमिंग जोन...अंदर से कैसा है कप्तान हार्दिक पंड्या का शानदार घर?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST
  • 1/12

श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में हार्दिक पंड्या टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. हार्दिक ने मुंबई में खेले गए इस सीरीज के पहले ही मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. जहां बल्ले से उन्होंने उपयोगी योगदान दिया, वहीं हार्दिक की कप्तानी में भी जोश और जुनून नजर आया. टीम इंडिया भी मुकाबले को अंत में दो रनों से जीतने में सफल रही.

  • 2/12

हार्दिक अपनी लाइफस्टाइल को लेकर भी लाइमलाइट में रहते हैं. हार्दिक पंड्या का घर गुजरात के वडोदरा के पॉश इलाके दिवालीपुरा में है. लगभग 6,000 वर्ग फुट में फैला यह चार बेडरूम वाला फ्लैट काफी शानदार है. दोनों भाई चाहते थे कि डिजाइनर इसके हर कमरे की प्लानिंग इस तरह से करे, ताकि उसमें रहने वाले शख्स का व्यक्तित्व निखरकर सामने आए.

  • 3/12

हार्दिक पंड्या के घर में एंट्री करने पर आपको बड़ा सा लिविंग रूम दिखाई देगा. यह खूबसूरत लिविंग रूम फ्लैट की सबसे अच्छी जगहों में से एक है. हार्दिक इस लीविंग रूम में अपने बड़े भाई के साथ कई बार क्रिकेट खेलते हुए भी देखे जा चुके हैं.
 

Advertisement
  • 4/12

फ्लैट में सुविधाओं से लैस एक जिम भी है, जहां दोनों भाई एक्सरसाइज करते हैं. हार्दिक पंड्या कई बार जिम करते हुए अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं. वैसे भी खिलाड़ियों के लिए खुद को फिट रखना काफी जरूरी होता है. 

  • 5/12

हार्दिक पंड्या चाहते थे कि उनका कमरा 'ब्लीड ब्लू' हो, इसलिए डिजाइनरों ने उनके कमरों में नीले रंग के कुछ शेड्स का इस्तेमाल किया. हार्दिक के कमरे में उनके बिस्तर के पीछे दीवार पर एक फ्रेम की गई तस्वीर टंगी है, जिसमें हार्दिक को अन्य भारतीय क्रिकेटरों के साथ देखा जा सकता है.
 

  • 6/12

दूसरी ओर क्रुणाल का कमरा नारंगी और पीले रंग में सराबोर है. कमरे के अंदर काउच और बिस्तर के सामने एक टीवी सेट भी अटैच है. दीवारें पंड्या ब्रदर्स की तस्वीरों से सजी हुई हैं, जिससे पता चलता है कि दोनों एक-दूसरे के कितने करीब हैं. पेंडेंट लाइटिंग और स्पॉटलाइट्स क्रुणाल के कमरे को चमकदार बनाते हैं.
 

Advertisement
  • 7/12

गेस्ट बेडरूम की बात करें तो वह भी देखने में काफी शानदार है. गेस्ट बेडरूम का बैकग्राउंड नीले और ग्रे अंडरटोन पर आधारित है. गेस्ट रूम देखने में काफी मॉडर्न लगता है और इसमें एक बड़ी स्क्रीन वाला टीवी भी लगा हुआ है. साथ ही आलमारी रखने के लिए भी काफी स्पेस है.
 

  • 8/12

हार्दिक-क्रुणाल के वडोदरा वाले फ्लैट का डाइनिंग स्पेस भी काफी बड़ा और आकर्षक है. डाइनिंग रूम की दीवारों पर डिजाइन और आकर्षक पेंटिंग बनी हुई है. साथ ही पर इसके छत पर एक सुंदर झूमर भी लटका हुआ है.
 

  • 9/12

हार्दिक पांड्या के घर (Hardik Pandya House) में एक बड़ी सी बालकनी भी है जहां परिवार के सदस्य खाली समय का आनंद लेते है. इस बालकनी में धूप भी अच्छे ढंग से आती है. बालकनी में दोनों भाई बोर्ड गेम्स भी खेलते देखे जा चुके हैं.

Advertisement
  • 10/12

पंड्या ब्रदर्स ने मुंबई के उपनगरीय इलाके बांद्रा में एक आलीशान फ्लैट भी खरीदा हुआ है. 3838 वर्ग फीट में बने फ्लैट की कीमत लगभग 30 करोड़ रुपये है. इस फ्लैट में कुल मिलाकर 8 बेडरूम हैं. जिस सोसायटी में यह फ्लैट है उसमें बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और अभिनेत्री दिशा पाटनी भी रहते हैं. सोसायटी में जिम, गेमिंग जोन और एक प्राइवेट स्विमिंग पूल भी है.

  • 11/12

यही नहीं हार्दिक-क्रुणाल के मुंबई वाले फ्लैट में उनका निजी थिएटर भी है, जहां म्यूजिक सिस्टम के साथ ही फिल्में देखने के लिए एक बड़ी स्क्रीन लगी हुई है. ऐसे में आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि मुंबई में हार्दिक और क्रुणाल पंड्या के घर की कीमत इतनी अधिक क्यों है.
 

  • 12/12

हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए 11 टेस्ट, 66 वनडे और 82 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट मैचों में हार्दिक पंड्या ने 532 रन बनाने के अलावा 17 विकेट चटकाए हैं. वहीं, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम पर क्रमशः 1386 रन और 1189 रन दर्ज हैं.

एकदिवसीय क्रिकेट में उनका एवरेज 33.80, जबकि टी20 इंटरनेशनल में यह 25.84 है. हार्दिक ने एकदिवसीय क्रिकेट में 63 और टी20 इंटरनेशनल में 62 विकेट चटकाए हैं. 29 साल के हार्दिक पंड्या कुल पांच बार आईपीएल खिताब जीत चुके हैं. फिलहाल वह गुजरात टाइटन्स के कप्तान हैं.

 

(सभी तस्वीरें हार्दिक और क्रुणाल पंड्या के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं, फ्लैट्स के बारे में जानकारी अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छपी रिपोर्ट से ली गई है.)

Advertisement
Advertisement