Hardik Pandya Wife Natasa: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों अपने टी20 वर्ल्ड कप के मिशन पर ऑस्ट्रेलिया पहुंची हुई है. टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेलना है. इससे पहले भारतीय टीम 4 वॉर्म-अप मैच खेलेगी.
वर्ल्ड कप के लिए स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को भी टीम में शामिल किया गया और वह भी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं. इसी दौरान हार्दिक को अपनी पत्नी नताशा स्टानकोविच की याद सताने लगी है.
हार्दिक ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पत्नी के साथ वाली एक फोटो शेयर करते हुए यह बात बताई है. हार्दिक ने पत्नी के साथ वाली फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मिस यू'. पंड्या ने इस कैप्शन के साथ दिल वाली इमोजी भी बनाई.
दरअसल, यही फोटो हार्दिक की पत्नी नताशा ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'बड़ी चीज मिसिंग है.' नताशा ने इसको साथ दो और फोटो शेयर की, जिसमें हार्दिक अपने बेटे अगस्त्या को गले लगाते दिख रहे हैं.
नताशा के फोटो पर हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या और उनकी भाभी पंखुड़ी शर्मा ने भी कमेंट किया. इन दिनों ने दिल बनाकर रिप्लाई किया. बता दें कि हार्दिक पंड्या इस समय टीम इंडिया के लिए पहला वॉर्म-अप मैच खेल रहे हैं.
हार्दिक पंड्या ने इंस्टाग्राम पर अपने कुछ फोटोज शेयर किए हैं. इसमें वह वॉर्मअप मैच के लिए तैयार होते नजर आ रहे हैं. हार्दिक टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं और मिडिल ऑर्डर में टीम को मजबूती देते दिखाई देते हैं.
भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को खेलना है. दीपावली से ठीक एक दिन पहले यह मैच पाकिस्तान के खिलाफ होना है. भारतीय टीम को ग्रुप-2 में रखा गया है. इसमें भारत, पाकिस्तान के अलावा साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश है.
All Photo Credit: Instagram of natasastankovic__ and hardikpandya93.