भारतीय टीम ने बुधवार को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों से हराकर अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है. जूनियर टीम इंडिया को अपना रिकॉर्ड पांचवां खिताब जीतने के लिए 5 फरवरी को इंग्लैंड से भिड़ना है. फाइनल मुकाबला एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाना है. इंग्लैंड ने सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान को करीबी मुकाबले में 15 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई है. भारतीय टीम का अंडर-19 विश्व कप में यह 8वां और इंग्लैंड का दूसरा फाइनल है.
टीम इंडिया ने अपने इस अंडर-19 विश्व कप की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुयाना में की थी. ग्रुप B के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 45 रनों से हराया था. टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में हीरो बने थे कप्तान यश धुल और मैन ऑफ द मैच विकी ओस्तवाल. यश ने 82 रनों की पारी खेली थी. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 232 रन बनाए थे और जवाब में दक्षिण अफ्रीका को 187 रनों पर समेट दिया था. यश के साथ विकी ने 5 और राज अंगद बावा ने 4 विकेट झटककर जूनियर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी.
टीम इंडिया को दूसरे ग्रुप मुकाबले से पहले कोरोना संक्रमण भी झेलना पड़ा. कप्तान यश धुल समेत कई खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो गए थे, लेकिन नए कप्तान निशांत सिंधु के नेतृत्व में भारत ने आयरलैंड को 174 रनों सो रौंदा था. इस मुकाबले में टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने बड़ी पारियां खेलकर टीम को 307 रनों तक पहुंचाया था. अंगकृश रघुवंशी (79), हरनूर सिंह (88), राज अंगद बावा (42), निशांत सिंधु (36), राजवर्धन हंगारगेकर (39) ने अपनी पारियों से टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. जवाब में आयरलैंड मात्र 133 रनों पर सिमट गई.
ग्रुप राउंड के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया की भिड़ंत युगांडा से थी. जूनियर टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 326 रनों के बड़े अंतर से जीता. अंगकृश रघुवंशी (144) और राज अंगद बावा (162) की बड़ी पारीयों की बदौलत टीम ने युगांडा के सामने 405 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. इस स्कोर के जवाब में युगांडा महज 79 रनों पर ढेर हो गई. राज अंगद बावा और अंगकृश रघुवंशी ने मिलकर 206 रनों की साझेदारी की थी और दोनों ने मिलकर पारी में 36 चौके और 12 छक्के जड़े थे.
ग्रुप राउंड के तीनों मुकाबले जीतने के बाद टीम इंडिया ने क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को पटखनी देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. भारतीय टीम ने एक लो स्कोरिंग मुकाबले में बांग्लादेश को 5 विकेट से मात दी. पहले बल्लेबाजी कर रही बांग्लादेश भारतीय टीम के सामने महज 111 रनों पर सिमट गई. तेज गेंदबाज रवि कुमार ने शुरुआती 3 विकेट झटककर बांग्लादेश को बैकफुट पर कर दिया जिसके बाद वह वापसी नहीं कर सकी. हालांकि भारत को भी 112 रनों का लक्ष्य हासिल करने में थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी. भारत ने मुकाबला 5 विकेट से जीता.
बुधवार को भारतीय टीम ने अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों से हराकर रिकॉर्ड 8वीं बार फाइनल में जगह बनाई है. मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान यश धुल और उपकप्तान शेक रशीद ने बड़ी पारियां खेल कर टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाया. धुल ने 110 रन और रशीद ने 94 रन बनाए. दोनों की 204 रनों की साझेदारी ने टीम को 290 रनों के स्कोर तक पहुंचने में मदद की. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 194 रन ही बना पाया.
टीम इंडिया अब 5 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खिताबी जंग के लिए उतरेगी. टीम इंडिया अभी तक यह खिताब 4 बार अपने नाम कर चुकी है. आखिरी बार टीम इंडिया ने यह टूर्नामेंट 2018 में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर अपने नाम किया था. इंग्लैंड 1998 के बाद दूसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में उतरेगी. इंग्लैंड ने 1998 में न्यूजीलैंड को हराकर यह खिताब अपने नाम किया था.
All Picture Courtesy: Getty Images