Advertisement

क्रिकेट

डेविड लॉयड बोले- किसी और खेल में ऐसा होता... तो कोहली को मैदान से बाहर भेज दिया जाता

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST
  • 1/6

चेन्नई टेस्ट मैच में अंपायर नितिन मेनन से बहस के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटरों के निशाने पर हैं. पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड ने कोहली पर मैच बैन की मांग की है और कहा कि ऐसे हरकतों के लिए रेड कार्ड दिखा दिया जाता है. दरअसल, चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ मैच के तीसरे दिन विराट कोहली ने अंपायर नितिन मेनन से बहस की थी. इस घटना के बाद विराट कोहली पर एक मैच के बैन का खतरा मंडरा रहा है. 

  • 2/6

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड ने कहा कि अगर ऐसी घटना किसी और खेल में होती तो कोहली को मैदान से बाहर भेज दिया जाता. डेविड लॉयड ने कहा कि ऐसी हरकतें रेड कार्ड की हकदार होती हैं और चेन्नई टेस्ट में विराट कोहली के खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं हुई. 

  • 3/6

73 साल के डेविड लॉयड ने कहा कि एक राष्ट्रीय टीम के कप्तान को पिच पर एक मैच अधिकारी की आलोचना करने की अनुमति है और उन्हें दूसरे टेस्ट में खेलने की भी अनुमति दी गई. उन्होंने कहा कि किसी अन्य खेल में, उन्हें मैदान से बाहर भेज दिया जाता. डेविड लॉयड ने कहा कि कोहली को निश्चित रूप से अहमदाबाद में होने वाले अगले टेस्ट मैच में नहीं खेलना चाहिए.

Advertisement
  • 4/6

डेविड लॉयड से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कोहली की आलोचना करते हुए कहा था कि विराट कोहली बड़े खिलाड़ी हैं, लेकिन वो इस तरह मैदान पर अंपायर को नहीं डरा सकते. 

  • 5/6

क्या है पूरा मामला 

चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन अक्षर पटेल की गेंद पर जो रूट को ऑनफील्ड फील्ड अंपायर नितिन मेनन के चलते जीवनदान मिला था. अक्षर पटेल की गेंद पर रूट के खिलाफ जोरदार अपील हुई और अंपायर के नॉटआउट देने पर विराट कोहली ने डीआरएस का इस्तेमाल किया. 

  • 6/6

गेंद विकेट पर लग रही थी, लेकिन अंपायर्स कॉल के चलते रूट को जीवनदान मिला. इसके बाद विराट कोहली ये देखकर गुस्से में आ गए. थर्ड अंपायर का फैसला आने के बाद विराट ऑनफील्ड अंपायर मेनन के पास पहुंच गए और बहस करते देखे गए थे. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement