Advertisement

क्रिकेट

इंग्लैंड को मिला 'दुश्मन' का साथ, भारत के खिलाफ चाहता है अंग्रेजों की जीत

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST
  • 1/6

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मैच आज (4 मार्च) से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू हो रहा है. ये मैच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिहाज से अहम है. इस मैच से फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ने वाली दूसरी टीम का फैसला होगा.
 

  • 2/6

इंग्लैंड फाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुका है. वहीं, भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए चौथा टेस्ट जीतना होगा या ड्रॉ कराना होगा. भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया भी फाइनल की रेस में है. उसकी किस्मत का फैसला भी इसी मैच से होगा.

  • 3/6

दरअसल, अगर इंग्लैंड की टीम भारत को चौथे टेस्ट मैच में हरा देती है, तो ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगा. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड की जीत की दुआ कर रहा है. ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविन वॉर्नर ने कहा कि हम इंग्लैंड टीम का मजाक नहीं उड़ाएंगे. क्रिकेट के नजरिए से हम सीरीज को ड्रॉ होते देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह शानदार होगा कि हम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएं. अगर ऐसा होता है तो यह हमारे लिए यह यादगार परिणाम होगा.

Advertisement
  • 4/6

वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम के असिस्टेंट कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने कहा कि भारत-इंग्लैंड मैच पर हमारा ध्यान रहेगा. हालांकि जीत इंग्लैंड के लिए आसान नहीं होगी. इसमें संदेह नहीं है कि यह स्पिन ट्रैक रहेगा. उन्होंने कहा कि हम इंग्लैंड के अच्छा खेलने की कामना कर रहे हैं.

  • 5/6

आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल 18 से 22 जून तक ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में खेला जाएगा. वहीं, भारत और इंग्लैंड की भिड़ंत से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एक फोटो ट्वीट किया है. आईसीसी ने फोटो का कैप्शन Now Loading 99% और Round 4 दिया है. 
 

  • 6/6

फोटो में रिंग है, जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली हंसते हुए नजर आ रहे हैं. उनके सामने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट बैठे हुए हैं, जो लगातार दो हार के बाद काफी परेशान दिख रहे हैं. रूट के पीछे ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन हैं. हालांकि वो रिंग के बाहर हैं और कोहली को देख रहे हैं. जो रूट के बाएं हाथ रिंग के बाहर न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन साथी खिलाड़ी के साथ खड़े हैं. 
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement