भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का आज (सोमवार) पांचवां दिन है. दिन के पहले घंटे में इंग्लैंड की टीम ने दो विकेट झटके. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने पहले ऋषभ पंत को आउट किया और उसके बाद ईशांत शर्मा को LBW कर टीम इंडिया को आठवां झटका दिया. (Photo- Getty Images)
इसके बाद जसप्रीत बुमराह और मो. शमी ने अपनी बल्लेबाजी से इंग्लैंड के गेंदबाजों को खूब परेशान किया. दोनों ने टीम इंडिया के लिए जरूरी रन जोड़े. दोनों ने शानदार शॉट लगाए. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने उन्हें आउट करने के लिए हर हथकंडा अपनाया, लेकिन टीम इंडिया के ये दोनों खिलाड़ी क्रीज पर जमे रहे.(Photo- Getty Images)
विकेट नहीं मिलने का असर इंग्लैंड के खिलाड़ियों के चेहरे पर साफ दिखा. वे बुमराह का ध्यान भंग करने की कोशिश किए और स्लेजिंग पर उतर आए. विकेटकीपर जोस बटलर ने जसप्रीत बुमराह को कुछ कहा. घटना 92वें ओवर की समाप्ति के बाद की है. बुमराह को अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ से बात करते देखा गया. अंपायर भारत के तेज गेंदबाज को शांत करने की कोशिश कर रहे थे.
इससे पहले मार्क वुड ने भी ओवर के दौरान बुमराह को कुछ कहा, जब वह नॉन-स्ट्राइकर एंड पर थे. ओवर खत्म होने के बाद बुमराह ने अंपायर इलिंगवर्थ से कुछ कहा और एक अंग्रेजी खिलाड़ी की ओर इशारा किया. वह इंग्लैंड के किसी खिलाड़ी की शिकायत कर रहे थे.
जब इलिंगवर्थ माहौल को शांत करने की कोशिश कर रहे थे तब बटलर ने बुमराह को कुछ कहा. जिसके बाद दोनों के बीच कुछ बहस हुई. वहां पर शमी भी खड़े थे. अंपायर इलिंगवर्थ ने शमी को निर्देश दिया कि वह बुमराह को शांत रहने के लिए कहें. (Photo- Getty Images)
बुमराह से जो कुछ भी कहा जा रहा था, उससे वह खुश नहीं थे. यहां तक कि भारत के कप्तान कोहली भी लॉर्ड्स की बालकनी से रिएक्ट कर रहे थे. मैदान पर जो हो रहा था कोहली उससे निराश दिखे.
इससे पहले जसप्रीत बुमराह और जेम्स एंडरसन के बीच भी बहस हुई थी. ये घटना तीसरे दिन की है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कुछ कहते नजर आए थे.
इसके बाद मैच के चौथे दिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जेम्स एंडरसन पर भड़क गए. एंडरसन जब गेंदबाजी के छोर पर जा रहे थे तब वह कुछ कहते हैं जिसपर कोहली अपने जवाब से उनकी बोलती बंद कर देते हैं. कोहली जेम्स एंडरसन से कहते हैं, 'यह पिच है और तुम यहां दौड़ रहे हो, यह तुम्हारा घर नहीं है.'