Advertisement

क्रिकेट

सिराज का घूरना, कोहली का उंगली दिखाकर बात करना, तस्वीरों में देखें टीम इंडिया का 'रौद्र रूप'

aajtak.in
  • लंदन,
  • 17 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST
  • 1/8

टीम इंडिया ने लॉर्ड्स में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 151 रनों से मात दे दी. टीम इंडिया की लॉर्ड्स में ये तीसरी जीत है. उसने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया का इस मैच में प्रदर्शन कई मायनों में खास रहा है. (Photo-Getty Images)

  • 2/8

टीम इंडिया मैच के पांचवें दिन जिस तरह से इंग्लैंड पर हावी रही उसे देखकर लगा मानो ये मुकाबला लॉर्ड्स में नहीं अहमदाबाद में हो रहा है. पूरे दिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों का रौद्र रूप देखने को मिला. इसकी अगुवाई खुद कप्तान विराट कोहली ने की. (Photo-Getty Images)

  • 3/8

विराट कोहली मैदान पर अपने आक्रामक स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस मुकाबले में वह कुछ ज्यादा ही आक्रामक दिखे जो जरूरी भी था. इंग्लैंड के खिलाड़ियों को ये दिखाना जरूरी था कि टीम इंडिया अब वो टीम इंडिया नहीं जो आसानी से सामने वाली टीम की बातों को सुन ले. ये वो टीम है जो आंख में आंख डालकर बात करना जानती है.(Photo-Getty Images)

Advertisement
  • 4/8

कोहली ने इस मैच में ये भी दिखा दिया कि अगर उनके किसी खिलाड़ी पर टिप्पणी की गई तो वह खुद आगे बढ़कर पलटवार करेंगे. उन्होंने इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को जमकर सुनाया. एंडरसन जब गेंदबाजी कर रहे थे तो नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े कोहली ने उनसे कहा कि ये तुम्हारा घर नही है.(Photo-Getty Images)

  • 5/8

इसके बाद मैच के 5वें दिन कोहली इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर को उंगली दिखाकर कुछ समझाते दिखे. ऐसा लग रहा था कि कोहली बटलर से ओली रॉबिन्सन को समझाने को कह रहे हैं, क्योंकि रॉबिन्सन गेंदबाजी के दौरान भारतीय बल्लेबाजों पर टिप्पणी कर रहे थे. रॉबिन्सन जब बल्लेबाजी करने आए तो उनको भी इसका सामना करना पड़ा. भारतीय खिलाड़ी उनपर हावी रहे. खासतौर से मो.सिराज. (Photo-Getty Images)

  • 6/8

टीम इंडिया के इस युवा तेज गेंदबाज ने रॉबिन्सन को घूरकर अपना गुस्सा जाहिर किया. सिराज की आक्रामकता उस वक्त देखने लायक थी. किसी भी भारतीय क्रिकेट फैन के लिए इससे अच्छा सीन शायद ही कोई हो. (Photo-Getty Images)

Advertisement
  • 7/8

इस मैच में जसप्रीत बुमराह भी अलग ही मूड में दिखे. आमतौर पर बेहद शांत रहने वाले बुमराह भी इस मुकाबले में अटैकिंग मूड में नजर आए. बुमराह के रंग बदलने के पीछे जेम्स एंडरसन रहे. एंडरसन ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद उनसे कुछ कहा था. बुमराह तब तो कुछ नहीं बोले, लेकिन पांचवें दिन जब दोबारा उनकी गेंदबाजी की बारी आई तो वह इंग्लैंड के ओपनर रोरी बर्न्स को ऐसा देखे जिसके लिए वह नहीं जाने जाते हैं. (Photo-Getty Images)

  • 8/8

बुमराह इंग्लैंड की दूसरी पारी के पहले ओवर में गेंद फेंकने के बाद बर्न्स को गुस्से में देखे. उन्होंने उनपर दबाव बनाकर रखा और नतीजा ये हुआ कि उसी ओवर में बुमराह ने बर्न्स को सिराज के हाथों कैच कराया और टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई. (Photo-Getty Images)

Advertisement
Advertisement