Advertisement

क्रिकेट

IND vs PAK Match Asia Cup: पाकिस्तान के इन तीन खिलाड़ियों से भारत को खतरा, रोहित-द्रविड़ को कसनी होगी कमर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST
  • 1/9

IND vs PAK Match: क्रिकेट फैन्स इस महीने के आखिर में होने वाले भारत और पाकिस्तान मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह मैच 28 अगस्त को एशिया कप के तहत खेला जाएगा. एशिया कप इस बार श्रीलंका की मेजबानी में UAE में 27 अगस्त से खेला जाएगा.

  • 2/9

सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप जीतने वाली डिफेंडिंग चैम्पियन भारतीय टीम को इस बार पाकिस्तान से काफी सतर्क रहना होगा. खासकर तीन खिलाड़ियों से सबसे ज्यादा खतरा है. इन खिलाड़ियों में पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम टॉप पर हैं.

  • 3/9

बाबर के अलावा विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान और तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी भी घातक साबित होंगे. इन तीनों के खिलाफ ही कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को कमर कसनी होगी. साथ ही मजबूत रणनीति बनानी होगी.

Advertisement
  • 4/9

बता दें कि भारत और पाकिस्तान पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने आई थीं. तब टीम इंडिया को 10 विकेट से हार मिली थी. उस मैच में शाहीन ने कहर बरपाते हुए भारतीय टीम को ढेर कर दिया था. अब टीम इंडिया उसी बॉलर के खिलाफ सबसे ज्यादा तैयारी में जुटी है.

  • 5/9

उस मैच में शाहीन ने टॉप-3 बल्लेबाज रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को शिकार बनाया था. भारत ने 6 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए थे. साथ ही इसी मैच में ओपनिंग में बाबर ने 68 और रिजवान ने 79 रनों की नाबाद पारियां खेलते हुए टीम को जिताया था.

  • 6/9

बाबर आजम टी20 की वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज हैं. यदि पिछले दो साल की बात करें तो बाबर आजम इस दौरान दुनिया में सबसे ज्यादा 1215 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने 40.50 की औसत से रन बनाए और एक शतक भी जमाया है.

Advertisement
  • 7/9

वहीं, मोहम्मद रिजवान पिछले दो साल में वर्ल्ड टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 1477 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इस दौरान उनका औसत 67.13 का रहा. रिजवान ने एक शतक और 13 फिफ्टी भी जमाई. फिलहाल, रिजवान वर्ल्ड टी20 रैंकिंग में तीसरे नंबर पर काबिज बल्लेबाज हैं.

  • 8/9

तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी किसी भी टीम के टॉप ऑर्डर बैटिंग को ध्वस्त करने की ताकत रखते हैं. यह नजारा उन्होंने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ भी दिखाया था. 22 साल के आफरीदी की तुलना वसीम अकरम और वकार यूनुस से होती है.

  • 9/9

All Photo Credit: Twitter and Getty.

Advertisement
Advertisement
Advertisement