भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच शनिवार से बेंगलुरु में शुरू हो रहा है. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. भारतीय टीम का अपनी जमीं पर इस साल यह आखिरी टेस्ट मैच है. इस साल भारत को इंग्लैंड दौरे पर बचा हुआ एक टेस्ट भी खेलना है, वहीं नवंबर-दिसंबर में टीम इंडिया दो टेस्ट मैच खेलने बांग्लादेश जाएगी. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत के लिए आगामी टेस्ट मुकाबले काफी अहम होंगे.
बेंगलुरु टेस्ट मैच में सबकी नजरें पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली पर रहेंगी. पिछले 28 महीने से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली शतक नहीं जमा सके हैं. कोहली ने आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में नवंबर 2019 में गुलाबी गेंद टेस्ट में ही शतक जमाया था. उन्होंने उस पारी में 136 रन बनाए थे.
उसके बाद से विराट कोहली 28 पारियां खेल चुके हैं, लेकिन टेस्ट शतक नहीं बना सके. उन्होंने छह बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया और उनका सर्वोच्च स्कोर इस साल जनवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 79 रन था. अब वह एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर लौट रहे हैं, जो उनकी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का होम ग्राउंड है. मैदान से अच्छी तरह से वाकिफ होने का भी उन्हें फायदा मिलेगा.
मोहाली टेस्ट में भी कोहली ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन उसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके. ऐसा नहीं है कि विराट फॉर्म में नहीं है. वह गेंद को बखूबी तरीके से खेल रहे हैं, लेकिन जिस धाराप्रवाह अंदाज में वह खेलते हैं, वह दिखाई नहीं दे रहा है. कई बार तो उनकी एकाग्रता भी भंग हो रही है.
पिंक बॉल टेस्ट होने के चलते अंतिम एकादश में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज या फिट होकर लौटे हरफनमौला अक्षर पटेल को जयंत यादव की जगह उतारा जा सकता है. जयंत मोहाली में कुछ खास नहीं कर सके और दोनों पारियों में कोई विकेट नहीं ले पाए. अक्षर ने आखिरी बार भारत के गुलाबी गेंद टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में 11 विकेट लिए थे.
यह देखना होगा कि क्या हनुमा विहारी को तीसरे नंबर पर फिर उतरने का मौका मिलता है या नहीं. कप्तान रोहित शर्मा कह चुके हैं कि अभी तय नहीं है कि विहारी किस क्रम पर उतरेंगे. दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम पहले ही भारत के सामने हर मामले में उन्नीस साबित हुई है और उसे तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा की कमी भी खलेगी जो हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बाहर हैं.
दुष्मंता चामीरा भी टखने की चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल पाएंगे. उनकी जगह चमिका करुणारत्ने को अंतिम एकादश में मौका मिलेगा. अनुभवी बल्लेबाज दिनेश चांडीमल को भी खेलने का मौका मिल सकता है क्योंकि पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले पथुम निसंका चोट के चलते बाहर हो चुके हैं.
श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करूणारत्ने को जिम्मेदारी लेनी होती, ताकि पहले मैच की तरह शर्मनाक हार नहीं झेलनी पड़े. अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. अपना आखिरी सीरीज खेल रहे तेज गेंदबाज सुरंग लकमल ही पहले टेस्ट में चार से कम की इकॉनामी रेट से गेंदबाजी कर सके. बाकी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव, श्रेयस अय्यर, केएस भारत (विकेटकीपर), उमेश यादव, सौरभ कुमार, प्रियांक पांचाल.
श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा, चरिथ असलंका, दिनेश चांडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, लसिथ एम्बुलडेनिया, विश्व फर्नांडो, सुरंगा लकमल, लाहिरू थिरिमाने, कुशल मेंडिस, जेफ्री वंडारसे, प्रवीण जयविक्रमा, चमिका करुणारत्ने.
सभी फोटो क्रेडिट: (BCCI)