Advertisement

क्रिकेट

IND Vs SL: बेंगलुरु टेस्ट के पहले दिन गिरे इतने विकेट कि टूट गया 16 साल का रिकॉर्ड

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST
  • 1/8

भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में शनिवार को डे-नाइट टेस्ट की शुरुआत हुई. विराट कोहली का दूसरा होमग्राउंड यह मैदान बड़े स्कोर्स के लिए जाना जाता है, लेकिन पिंक बॉल टेस्ट में एक अजब ही रिकॉर्ड बन गया. मैच के पहले ही दिन यहां पर 16 विकेट गिरे, जो एक रिकॉर्ड है. भारत में साल 2006 के बाद यह पहली बार हुआ है जब किसी टेस्ट के पहले दिन इतने विकेट गिरे हो.

  • 2/8

बेंगलुरु में शुरू हुए पिंक बॉल टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी, जिसके बाद पूरी टीम 252 रन पर ही ऑलआउट हो गई. इसके बाद भारत की बॉलिंग आई तो श्रीलंका के भी पहले ही दिन 6 विकेट गिर गए. खास बात यह है कि यहां सुबह स्पिनर्स का जलवा दिखा और शाम को तेज गेंदबाजों ने अपना दम दिखाया. 
 

  • 3/8

किसी भी डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन 16 विकेट गिरना एक रिकॉर्ड है. अभी तक खेले गए डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन 13 विकेटों रिकॉर्ड था, जो कि भारत-बांग्लादेश, भारत-इंग्लैंड के बीच क्रमश: कोलकाता और अहमदाबाद में बना था. इसके अलावा न्यूज़ीलैंड-इंग्लैंड के बीच साल 2018 में भी ऐसा हुआ था. 

Advertisement
  • 4/8

अगर ओवरऑल टेस्ट मैचों की बात करें, तो 2006 के बाद यह पहली बार हुआ है कि भारत में किसी टेस्ट के पहले दिन इतने विकेट गिरे हो. साल 2008 में भी अहमदाबाद में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में 14 विकेट गिरे थे. तब इंडिया सिर्फ 76 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी. भारत में टेस्ट के पहले दिन सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड 18 का है, ये 1987 में भारत-वेस्टइंडीज़ के बीच दिल्ली टेस्ट में हुआ था. 

  • 5/8

वहीं, अगर सभी रिकॉर्ड को देखें, तो साल 2019 में लॉर्ड्स में जब इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच टेस्ट मैच हुआ तब पहले ही दिन 20 विकेट गिर गए थे. तब दोनों ही टीमें ऑलआउट हो गई थीं.
 

  • 6/8

बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में भारत की ओर से 252 का स्कोर किया गया. श्रीलंका की ओर से लसिथ एम्बुलडेनिया, प्रवीण जयाविकरेमा को 3-3 विकेट मिले थे. जबकि धनंजय डी सिल्वा को दो, सुरंगा लकमल को एक विकेट मिला था.

Advertisement
  • 7/8

भारत ने भी पहले ही दिन पलटवार किया और खेल खत्म होने तक श्रीलंका के 6 विकेट गिरा दिए थे. श्रीलंका का स्कोर अभी सिर्फ 86 रन ही है, भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह को 3 विकेट, मोहम्मद शमी को 2 और अक्षर पटेल को एक विकेट मिला था. 

  • 8/8

All Photos: PTI

Advertisement
Advertisement