Advertisement

क्रिकेट

India vs Sri Lanka, 1st T20, Lucknow: लखनऊ का स्टेडियम है रोहित शर्मा के लिए स्पेशल, जड़ा था तूफानी शतक

aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 22 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST
  • 1/8

भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी-20 मुकाबला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खेला जाना है. गुरुवार (24 फरवरी) को यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में खेला जाएगा. इस मैदान पर अब तक 4 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से भारतीय टीम ने सिर्फ 1 मुकाबला खेला है. बाकी 3 मुकाबले अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए हैं. 

  • 2/8

इस मैदान पर भारतीय टीम ने एकमात्र टी-20 मुकाबला खेला है, वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2018 में हुए मुकाबले में बड़ी जीत दर्ज की थी. भारत ने वेस्टइंडीज के 2018 में खेले गए उस मुकाबले में 71 रनों से जीत दर्ज की थी. 

  • 3/8

4 टी-20 मुकाबलों के अलावा इस स्टेडियम में 3 वनडे और 1 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं. इस स्टेडियम में पहला इंटरनेशन मुकाबला नवंबर 2018 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच ही खेला गया था. 

Advertisement
  • 4/8

करीब 550 करोड़ रुपए की लागत से साल 2017 में बनकर तैयार हुए इस स्टेडियम के नाम को अपने इंटरनेशनल डेब्यू से ठीक पहले बदल दिया गया था. अटल बिहारी स्टेडियम वाजपेयी स्टेडियम से पहले इस स्टेडियम का नाम इकाना स्पोर्ट्स स्टेडियम था. 

  • 5/8

इस बार इस स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मुकाबले भी खेले जाने हैं. पहली बार IPL में उत्तर प्रदेश को प्रतिनिधित्व मिला है. लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का घरेलू स्टेडियम यही स्टेडियम होगा. इससे पहले उत्तर प्रदेश में कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में IPL के मुकाबले खेले गए हैं. 

  • 6/8

इस स्टेडियम के पदार्पण मुकाबले में मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का जलवा देखने को मिला था. रोहित शर्मा ने उस मुकाबले में 61 गेंदों में 111 रनों की शतकीय पारी खेली थी. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 7 छक्के जड़े थे. 

Advertisement
  • 7/8

मौजूदा वक्त में BCCI के लिए इस स्टेडियम की अहमियत काफी ज्यादा है, इस स्टेडियम में मौजूद सुविधाएं इसे विश्व स्तरीय टूर्नामेंट होस्ट करने का दम भी देती हैं. इस स्टेडियम में 9 पिच, विश्व स्तरीय फ्लड लाइट्स, मीडिया सेंटर, प्रेसिंडेशियल गैलरी, कारपोरेट बॉक्स मौजूद हैं. इस स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम भी बेहतर माना जाता है. 

  • 8/8

All Pictures Courtesy: Ekana,com/Getty/PTI/IPL

Advertisement
Advertisement