भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से शुरू होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के लिए अहम रहने होने वाली है. इस सीरीज से न सिर्फ भारत और इंग्लैंड की किस्मत का फैसला होगा, बल्कि ऑस्ट्रेलिया का भविष्य भी इस पर निर्भर करेगा.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) के मुताबिक, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड किससे भिड़ेगी, इसका जवाब भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली सीरीज में मिलेगा. आईसीसी की ओर से बाकायदा एक ब्रेकडाउन ट्वीट किया गया है, जिसमें कहा गया कि किन परिस्थितियों में भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में से कोई एक टीम फाइनल में जगह बना सकती हैं.
आईसीसी के मुताबिक, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को इंग्लैंड से सीरीज 2-0 या 2-1 या 3-0 या 3-1 या 4-0 से जीतनी होगी.
वहीं, इंग्लैंड टीम तब फाइनल में पहुंच सकती है, जब वह भारतीय टीम को 3-0 या 3-1 या 4-0 से शिकस्त दे दे. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल इंग्लैड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर 18 से 22 जून के बीच खेला जाएगा.
वहीं, ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में पहुंचने के लिए भारत और इंग्लैंड सीरीज के नतीजे पर निर्भर रहना होगा. इसके लिए ऑस्ट्रेलिया को इन नतीजों के लिए प्रार्थना करनी होगी.
- अगर भारतीय टीम इंग्लैंड को सीरीज में 1-0 से हराती है, तो ऑस्ट्रेलिया फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगा.
- अगर इंग्लैंड टीम भारत को 4 मैचों की सीरीज में 1-0, 2-0 या 2-1 से हराती है, तो ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल में जगह बनाने में सफल रहेगी.
वहीं, भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज अगर ड्रॉ पर समाप्त होती है, तो भी ऑस्ट्रेलिया फायदे में रहेगा. भारत-इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज अगर 0-0, 1-1, 2-2 से ड्रॉ रहती है, तो ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में खेल सकेगी.