Advertisement

क्रिकेट

Ind vs Aus Ahmedabad Test: PM मोदी-अल्बनीज की केमिस्ट्री, ख्वाजा का शतक... एक्शन पैक रहा अहमदाबाद टेस्ट का पहला दिन

aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 09 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 3:21 AM IST
  • 1/8

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है. पहले दिन के खेल की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 255 रन बनाए थे. उस्मान ख्वाजा 104 और कैमरन ग्रीन 49 रन बनाकर खेल रहे थे. उस्मान ख्वाजा ने अपने टेस्ट करियर में 14वीं बार शतकीय आंकड़े को छुआ है. साथ ही भारत के खिलाफ उनका यह पहला टेस्ट शतक रहा.

  • 2/8

देखा जाए तो अहमदाबाद टेस्ट का पहला दिन एक्शन से भरपूर रहा. पहले दिन के खेल के साक्षी भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज भी रहे. दोनों प्रधानमंत्रियों ने मैच से पहले एक खास रथ पर सवार होकर स्टेडियम का 'लैप ऑफ ऑनर' लगाया.
 

  • 3/8

पीएम मोदी और अल्बनीज का मैदान में मौजूद दर्शक तालियां बजाकर हौसला अफजाई कर रहे थे. मोदी और अल्बनीज की केमिस्ट्री भी देखते बन रही थी. नरेंद्र मोदी और अल्बानीज ने अपने-अपने देश की क्रिकेट टीम के कप्तानों रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ को टेस्ट कैप भी सौंपी.

Advertisement
  • 4/8

स्टेडियम का चक्कर लगाने के बाद मोदी और अल्बनीज ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की. जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रगान बजाए गए तो वे खिलाड़ियों के साथ खड़े थे. दोनों प्रधानमंत्रियों ने स्टेडियम के 'हॉल ऑफ फेम संग्रहालय' का भी दौरा किया. लगभग आधे घंटे तक मैच का आनंद लेने के बाद दोनों प्रधामंत्री वहां से प्रस्थान कर गए.

  • 5/8

अब मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही. उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े. हालांकि कंगारू टीम ने इसके बाद हेड और मार्नस लाबुशेन के विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए, जिसके चलते लंच से पहले का सत्र बराबरी का रहा. लंच के समय तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 75 रन बनाए थे.

  • 6/8

दिन का दूसरा सत्र भारत के लिए निराशाजनक रहा. कप्तान स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा ने इस सत्र को पूरी तरह डोमिनेट करके भारत को बैकफुट पर ढकेलने में अहम भूमिका निभाई. चाय के समय तक उस्मान ख्वाजा 65 और स्टीव स्मिथ ने नाबाद 38 रन बनाए थे और उसका स्कोर दो विकेट पर 149 रन था.

Advertisement
  • 7/8

चायकाल के बाद ऑस्ट्रेलिया को दो तगड़े झटके लगे. पहले स्टीव स्मिथ को रवींद्र जडेजा ने 38 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड आउट किया. स्मिथ के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पीटर हैंड्सकॉम्ब (17 रन) का विकेट गंवाया, जिन्हें शमी ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद भारतीय टीम विकेट के लिए तरस गई और उस्मान ख्वाजा ने कैमरन ग्रीन के साथ नाबाद 85 रनों की पार्टनरशिप कर कोई चांस ही नहीं दिया.

  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (BCCI./Getty Images)

Advertisement
Advertisement