भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज आज से शुरू हो रही है. पहला मुकाबला 17 मार्च (शुक्रवार) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या इस मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. वानखेड़े स्टेडियम में यह मैच दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मुकाबले हमेशा से रोमांचक रहे हैं. आइए ग्राफिक्स के जरिए आंकड़ों पर नजर डालें.
(Infographics by : Vashu Sharma)