Advertisement

क्रिकेट

Ind Vs Aus: मोहाली में ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्रैक्टिस शुरू, द्रविड़-अश्विन भी पहुंचे

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 17 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:48 PM IST
  • 1/8

एशिया कप में सफर खत्म होने के बाद टीम इंडिया को जो ब्रेक मिला वह अब खत्म हो गया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 सितंबर से टी-20 सीरीज़ का आगाज़ हो रहा है. पहला मैच पंजाब के मोहाली में खेला जाना है. 
 

  • 2/8

ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां पर पहले ही पहुंच गई है और शनिवार को उसने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी. कप्तान एरोन फिंच की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहाया और सीरीज़ की तैयारी शुरू कर दी.
 

  • 3/8

दूसरी ओर भारतीय टीम के कई खिलाड़ी अब मोहाली पहुंचना शुरू कर रहे हैं. कोच राहुल द्रविड़ के अलावा स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, विकेटकीपर दिनेश कार्तिक, तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल यहां पहुंच गए हैं.
 

Advertisement
  • 4/8

कप्तान रोहित शर्मा समेत टीम के अन्य सदस्य भी रविवार तक टीम के साथ जुड़ जाएंगे. जिसके बाद भारतीय टीम का प्रैक्टिस सेशन शुरू होगा. 

  • 5/8

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की टी-20 सीरीज़ खेली जानी है. पहला मैच मोहाली में 20 सितंबर को शाम 7.30 बजे शुरू होगा. जबकि बाकी दो मैच 23 सितंबर को नागपुर, 25 सितंबर को हैदराबाद में होगा. 

  • 6/8

ऑस्ट्रेलिया की टीम: शॉन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नैथन एलिस, एरोन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्जसन, डेनिएल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम जैंपा
 

Advertisement
  • 7/8

भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह 

  • 8/8

All Photos: Punjab Cricket Association

Advertisement
Advertisement