Advertisement

क्रिकेट

सिराज की फैन हुई पाकिस्तान की पत्रकार, कहा- तुम वर्ल्ड क्लास बॉलर हो

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST
  • 1/8

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शानदार शुरुआत की है. ऑस्टेलिया में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद वह इंग्लैंड में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवा रहे हैं. सिराज ने अब तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं और 27 विकेट चटका चुके हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में 8 विकेट झटके थे. टीम इंडिया की 151 रनों से जीत में सिराज का अहम रोल रहा था. (Photo-Getty Images)

  • 2/8

सिराज की गेंदबाजी की चर्चा भारत में ही नहीं, पाकिस्तान में भी हो रही है. पाकिस्तान की खेल पत्रकार जैनब अब्बास सिराज की फैन हो गई हैं. उन्होंने एक वीडियो में सिराज को वर्ल्ड क्लास गेंदबाज बताया है.
 

  • 3/8

जैनब अब्बास ने कहा, 'मोहम्मद सिराज वर्ल्ड क्लास गेंदबाज बनते जा रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में विकेट चटकाए और अब लॉर्ड्स में भी उन्होंने विकेट झटके हैं. सिराज के पास रफ्तार है. उनके पास गेंद को काबू में रखने की काबिलियत है. वो गेंद को बाहर की तरफ ले जाते हैं और उनकी लाइन-लेंग्थ कमाल है.' (Photo-Instagram)

Advertisement
  • 4/8

जैनब अब्बास ने आगे कहा कि भारत के पास 10-15 साल पहले ऐसे तेज गेंदबाज नहीं थे. अब भारत तेज गेंदबाजों की वजह से अलग टीम बन चुका है. उन्होंने कहा, 'बुमराह की जितनी तारीफ की जाए कम है. ईशांत शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी की. मोहम्मद शमी को भूलना नहीं चाहिए. शमी ने तो गजब की बल्लेबाजी भी की. उनकी बुमराह के साथ साझेदारी ने पूरा मैच पलट दिया.'

  • 5/8

जैनब अब्बास ने कहा, 'आज के क्रिकेट में कोई पुछल्ला बल्लेबाज नहीं है. आपको एक अच्छा गेंदबाज तो होना ही चाहिए लेकिन आपको बल्लेबाजी भी आनी चाहिए. ये टेस्ट क्रिकेट की जरूरत है. बैटिंग के लिए पिच अच्छी हो चुकी हैं. आप 90 के दशक की तरह नहीं खेल सकते. अच्छा क्रिकेट कोई भी खेले आपको उसकी तारीफ करनी चाहिए.'
 

  • 6/8

पाकिस्तान की इस खेल पत्रकार ने भारतीय टीम की मानसिकता की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, 'टीम इंडिया के अंदर लड़ने का जज्बा है. ये टीम कभी हार नहीं मानती. यही भरोसा आपको मैच जिताता है.'

Advertisement
  • 7/8

 भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. टीम 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. ट्र्रेंट ब्रिज में खेला गया पहला मैच बारिश के कारण ड्रॉ रहा था. टीम इंडिया इस मैच में भी जीत की स्थिति में थी. उसे आखिरी दिन जीत के लिए 157 रन बनाने थे और 9 विकेट उसके पास थे. लेकिन बारिश ने उसके सपनों पर पानी फेर दिया. (Photo-Getty Images)

  • 8/8

दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त से लीड्स के मैदान पर खेला जाएगा.इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच के लिए  अपनी टीम में डेविड मलान और ओली पोप को शामिल किया है. (Photo-Getty Images)

Advertisement
Advertisement