Advertisement

क्रिकेट

पंत की वनडे-टी 20 टीम में हो सकती है वापसी, IPL के इस स्टार को भी मिल सकती है जगह

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST
  • 1/5

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच जीतने के बाद भारतीय टीम के वनडे और टी-20 स्क्वॉड को लेकर चर्चा होने लगी है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वनडे और टी-20 टीम में वापसी हो सकती है. 

  • 2/5

ऋषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 और वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी. इससे पहले पंत न्यूजीलैंड के दौरे पर गए थे, लेकिन उन्हें अंतिम ग्यारह में नहीं शामिल किया गया था. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की थी. दौरे पर युवा विकेटकीपर संजू सैमसन को भी बतौर बल्लेबाज मौका मिला था. 

  • 3/5

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम पंत को मिल सकता है. उन्होंने अपना दावा मजबूत कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने दो शानदार पारियां खेली थीं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों में भी उन्होंने अपना फॉर्म जारी रखा और दो अर्धशतक जमाया.
 

Advertisement
  • 4/5

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए स्क्वॉड में सूर्यकुमार यादव को भी शामिल किए जाने की चर्चा है. सूर्यकुमार यादव ने लंबे समय से घरेलू क्रिकेट और इंडिया ए के लिए दमदार प्रदर्शन किया है. ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए भी सूर्यकुमार यादव स्क्वॉड में शामिल होने की रेस में थे, लेकिन उन्हें जगह नहीं मिली. आईपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने अपना दावा मजबूत किया था. लीग में उन्होंने 480 रन बनाए थे. 

  • 5/5

आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे. पांच मैचों की सीरीज की शुरुआत 12 मार्च से होगी. 20 मार्च को सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा. पुणे में 23, 26 और 28 मार्च को दोनों टीमों के बीच वनडे मैच खेले जाएंगे. 
 

Advertisement
Advertisement