भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के बाद अब टी20 मैचों की शुरुआत होने जा रही है. दोनों टीमों के बीच होने वाली 5 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार (12 मार्च) को खेला जाएगा. इयोन मॉर्गन की नेतृत्व वाली इंग्लैंड की टीम टेस्ट सीरीज में मिली हार का बदला लेने उतरेगी. वहीं, टीम इंडिय़ा के सामने टेस्ट के बाद टी20 सीरीज पर भी कब्जा जमाने का लक्ष्य है.
टी20 सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे. टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 3-1 से हराने वाली भारतीय टीम के लिए टी20 में उसे हराना आसान नहीं होगा. इंग्लैंड की टीम टी20 रैंकिंग में टॉप पर है और उसे हराने के लिए भारत को मजबूत टीम चुननी होगी.
टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम के लिए ये सीरीज अहम होने वाली है. उम्मीद कर सकते हैं कि भारत पहले तीन मैच में ज्यादा प्रयोग न करे. पहले तीन मैचों के लिए वह मजबूत टीम उतार सकती है और सीरीज जीत सुनिश्चित करने के बाद ही टीम में प्रयोग भी देखने को मिल सकता है.
टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत का पहले टी20 मैच में उतरना तय माना जाना रहा है. पंत के आने से ऑस्ट्रेलिया में विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालने वाले केएल राहुल को बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल किया जा सकता है.
ओपनिंग में रोहित शर्मा का साथ देने शिखर धवन उतर सकते हैं. धवन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे में तीन मैचों की टी20 सीरीज में कुल 81 रन बनाए थे. दूसरे मैच में उन्होंने 52 रनों की अहम पारी खेली थी. भारत ये मैच 6 विकेट से जीतने में सफल रहा था.
वहीं, तीसरे नंबर पर विराट कोहली का उतरना तय है. कोहली टेस्ट सीरीज में अपने प्रदर्शन को भुलाकर नए सिरे से शुरुआत करेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में कोहली ने तीन मैचों में 134 रन बनाए थे, जिसमें तीसरे मैच में उनकी 85 रनों की पारी भी शामिल है. हालांकि इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था.
ऑस्ट्रेलिया में शिखर धवन के साथ पारी का आगाज करने वाले केएल राहुल को चौथे नंबर पर उतरना पड़ सकता है. वहीं, उनके बाद 5वें नंबर पर ऋषभ पंत उतर सकते हैं. पंत को टेस्ट सीरीज में अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है. उनकी टी20 टीम में वापसी हुई है और उम्मीद है कि टेस्ट का फॉर्म वह इस फॉर्मेट में भी जारी रखेंगे.
छठे और 7वें नंबर के लिए दो ऑलराउंडर को टीम में शामिल किया जा सकता है. हार्दिक पंड्या का छठे नंबर पर खेला जाना तय माना जा रहा है. वहीं, वॉशिंगटन सुंदर को बतौर बॉलिंग ऑलराउंडर टीम में जगह मिल सकती है. वह दूसरे स्पिनर का भी रोल अदा कर सकते हैं.
इसके बाद गेंदबाजों का नंबर आता है. अनुभवी भुवनेश्वर कुमार की एक साल बाद टीम में वापसी हो रही है. जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में गेंदबाजी का दारोमदार उन्हीं के कंधों पर होगा. टीम को उनसे शुरुआती सफलता दिलाने की उम्मीद होगी. भुवनेश्वर पिछले कई वर्षों से टीम के लिए ये रोल अदा करते आए हैं और इंग्लैंड सीरीज में भी उन्हें इसे निभाना पड़ सकता है.
वहीं, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर भुवनेश्वर कुमार का साथ देते हुए दिख सकते हैं. शार्दुल गेंदबाजी के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर रन भी बना सकते हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ये करके दिखाया भी है. दीपक चाहर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में लीड बॉलर की भूमिका निभाई थी. वह इंग्लैंड सीरीज में भुवनेश्वर के बॉलिंग पार्टनर हो सकते हैं.
टीम में पहले स्पिनर की पसंद युजवेंद्र चहल ही रहेंगे. चहल लिमिटेड ओवर क्रिकेट के स्पेशलिस्ट हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में उनके प्रदर्शन को कौन भूल सकता है. उन्होंने 4 ओवरों में 25 रन देकर 3 विकेट लिए थे और टीम को शानदार जीत दिलाई थी.