भारतीय जूनियर टीम ने रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया. शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से मात दी. भारतीय टीम की जीत में गेंदबाजों की अहम भूमिका रही, जिन्होंने इंग्लैंड को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया.
पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा और वह एक भी मुकाबला नहीं हारी. इस खिताबी जीत के साथ ही यश ढुल अंडर-19 विश्व कप जीतने वाले पांचवें भारतीय कप्तान हैं. इससे पहले मोहम्मद कैफ, विराट कोहली, उन्मुक्त चंद और पृथ्वी शॉ यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.
भारतीय टीम साल 2000 में पहली बार अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी. तब मोहम्मद कैफ के नेतृत्व में यूथ टीम ने श्रीलंका को शिकस्त देकर खिताबी जीत हासिल की. मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह जैसे प्लेयर्स ने आगे जाकर सीनियर टीम के लिए धमाल मचाया.
इसके बाद भारत ने आठ साल बाद विराट कोहली की अगुवाई में अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया. मलेशिया में आयोजित टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 12 रनों से परास्त किया था. कोहली के अलावा रवींद्र जडेजा, मनीष पांडे, सिद्धार्थ कौल जैसे खिलाड़ी विजेता टीम का हिस्सा थे.
साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का जलवा देखने को मिला. उन्मुक्त चंद की अगुवाई में फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट हराकर तीसरी बार ट्रॉफी जीत ली थी. कप्तान उन्मुक्त चंद ने खुद शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद शतक जड़ दिया था.
सीनियर टीम के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया ने आठ विकेट से हराकर रिकॉर्ड चौथी बार ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया बना. पृथ्वी शॉ ने इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का नेतृत्व किया था. उस टीम में शुभमन गिल, रियान पराग, शिवम मावी जैसे सितारे भी शामिल थे.
मुकाबले की बाद करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 44.5 ओवर में 189 रनों पर ढेर हो गई. जेम्स रियू ने सबसे ज्यादा 95 रन बनाए.वहीं जेम्स सेल्स 34 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की ओर से राज अंगद बावा ने पांच विकेट चटकाए. वहीं रवि कुमार ने चार और कौशल तांबे ने एक विकेट हासिल किए.
जवाब में भारत ने 47.4 ओवर्स में छह विकेट पर 195 रन बनाकर मैच जीत लिया. निशांत सिंधू (नाबाद 50 रन) और उप-कप्तान शेख रशीद (50 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. वहीं राज बावा ने 35 और हरनूर सिंह ने 21 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया. इंग्लैंड की ओर से जोशुआ बॉयडेन, थॉमस स्पिनवाल और जेम्स सेल्स ने दो-दो विकेट चटकाए.
सभी फोटो क्रेडिट: (getty/twitter)