Advertisement

क्रिकेट

Ind Vs Ire: कैप्टन हार्दिक पंड्या रिपोर्टिंग! आयरलैंड में युवा टीम इंडिया की मस्ती, Photos

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST
  • 1/7

टीम इंडिया की सीनियर टुकड़ी इस वक्त इंग्लैंड में होने वाले टेस्ट मैच की तैयारियों में जुटी है. जबकि हार्दिक पंड्या की अगुवाई में एक टीम आयरलैंड पहुंच गई है. भारत को आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मुकाबले खेलने हैं. 
 

  • 2/7

अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटन्स को आईपीएल 2022 जितवाने वाले हार्दिक पंड्या का जोश हाई है. टीम इंडिया में वापसी के बाद वह ज़बरदस्त फॉर्म में भी हैं, यही वजह है कि आयरलैंड सीरीज़ के लिए हार्दिक को ही कप्तानी सौंपी गई है. 

  • 3/7

टीम इंडिया आयरलैंड पहुंच गई है और प्रैक्टिस भी शुरू हो गई है. यहां से शानदार तस्वीरें सामने आ रही हैं. कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ टीम के अन्य प्लेयर्स दिखाई पड़ रहे हैं. 

Advertisement
  • 4/7

हार्दिक पंड्या के साथ एक तस्वीर में आवेश खान, वेंकटेश अय्यर और उमरान मलिक दिखाई पड़ रहे हैं. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. 

  • 5/7

एक अन्य तस्वीर में युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, संजू सैमसन समेत अन्य कई खिलाड़ी दिख रहे हैं जिन्हें आयरलैंड सीरीज़ के लिए चुना गया है. 

  • 6/7

भारत और आयरलैंड के बीच दो टी-20 मैच खेले जाने हैं. एक मैच 26 जून को होगा, दूसरा मैच 28 जून को होगा. भारतीय समयानुसार ये मैच रात को 9 बजे शुरू होगा. 

Advertisement
  • 7/7

आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया: हार्दिक पंड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

Advertisement
Advertisement