Advertisement

क्रिकेट

India vs New Zealand: मुकाबले से पहले कोहली ब्रिगेड ने जमकर किया अभ्यास, द्रविड़ 'सर' भी आए नजर, Photos

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST
  • 1/8

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से मुंबई में शुरू हो रहा है. विराट कोहली की गुवाई वाली भारतीय टीम इस मुकाबले के लिए अभ्यास में जुटी हुई है. गुरुवार को भी भारतीय टीम ने जमकर इंडोर अभ्यास किया. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इससे जुड़ी तस्वीरें शेयर की हैं.

  • 2/8

अभ्यास सत्र में कप्तान विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों ने बैटिंग में खूब पसीना बहाया. वहीं पहले मुकाबले में प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने वाले मोहम्मद सिराज ने भी गेंदबाजी प्रैक्टिस की. हेड कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में हुए इस अभ्यास सत्र में ऋद्धिमान साहा, केएस भरत भी दिखाई दिए.

  • 3/8

गौरतलब है कि 2011 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल समेत कई बड़े मैचों की मेजबानी कर चुके वानखेड़े स्टेडियम पर पांच साल बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी हो रही है. इस मैदान पर आखिरी टेस्ट आठ से 12 दिसंबर 2016 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया था, जिसे मेजबान टीम ने एक पारी और 36 रनों से जीता.

Advertisement
  • 4/8

वानखेड़े के मैदान पर अब तक 25 टेस्ट खेले जा चुके हैं जिनमें से 11 मैच भारतीय टीम ने जीते. वहीं सात मैचों में उसे हार मिली और सात ड्रॉ रहे.

  • 5/8

इस मैदान पर पहला टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ जनवरी 1975 में खेला गया, जिसमें भारत को 201 रनों से पराजय झेलनी पड़ी.

  • 6/8

भारत ने इस मैदान पर पहला टेस्ट 1976 में 162 रनों से जीता था जिसमें सुनील गावस्कर ने 119 रन बनाए थे. वह मैच भी न्यूजीलैंड के खिलाफ था.

Advertisement
  • 7/8

मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) महाराष्ट्र सरकार के कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन करेगी. मैच के दौरान पांचों दिन 25 प्रतिशत दर्शकों को ही स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी गई है.

  • 8/8

मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. सिराज को ईशांत शर्मा या अक्षर पटेल के ऊपर तवज्जो मिल सकती है. सिराज ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर डेब्यू टेस्ट मैच में कमाल दिखाने के बाद सुर्खियों में आए थे. (सभी फोटो क्रेडिट- BCCI)

Advertisement
Advertisement