Advertisement

क्रिकेट

India Vs Pak: 'विराट से लगता है बहुत डर', मैच से पहले फैन्स के बीच सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST
  • 1/8

एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच श्रीलंका के पल्लेकेल में मुकाबला होने वाला है. इस मैच को लेकर दोनों देशों के फैंस क्रेजी हो चुके हैं और मैच शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है. दोनों ही देशों के क्रिकेट प्रशंसक अपनी-अपनी टीमों को बेहतर बताते हुए खूब फनी मीम्स शेयर कर रहे हैं जो आपके चेहरे पर मुस्कुराहट ला देगी.
 

  • 2/8

एक भारतीय क्रिकेट प्रशंसक ने पाकिस्तानी महिला का मीम्स शेयर किया है जिसमें वो कह रही है कि उन्हें विराट कोहली से बहुत डर लगता है, जब वो मैदान पर आंख दिखाते हैं तो लोग खौफ में आ जाते हैं. 

  • 3/8

वहीं एक शख्स ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर अमेरिकी एक्टर ड्वेन जॉनसन का एक मीम्स शेयर करते हुए लिखा है  'उठो बेबी, आज भारत पाकिस्तान का मैच डे है.'
 

Advertisement
  • 4/8

अरु नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने मीम शेयर किया है जिसमें रोहित शर्मा की खतरनाक बल्लेबाजी देखकर पाकिस्तानी खिलाड़ी उनके पैरों पर गिर जाता है. इसके बाद रोहित शर्मा उसे उठाते हुए नजर आते हैं.

  • 5/8

राहुल नाम के एक ट्विटर यूजर ने बॉलीवुड एक्टर मुकेश तिवारी का एक मीम शेयर किया है जिसमें विलेन के रूप में नजर आ रहे मुकेश तिवारी कह रहे हैं आज आएगा ना मजा.
 

  • 6/8

करीब चार साल बाद किसी वनडे मैच में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने है. इस मैच में भारत के बल्लेबाज और पाकिस्तानी के तेज गेंदबाजों शाहीन आफरीदी, नसीम शाह, हार‍िस रऊफ के बीच टक्कर होगी. इस साल का यह सबसे हाइप्रोफाइल मुकाबला माना जा रहा है. 

Advertisement
  • 7/8

बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच यह मैच पल्लेकेल में खेल जाएगा जिसमें बारिश भी बाधक बन सकता है. हालांकि दोनों टीमों के फैंस मौसम के अच्छा रहने की प्रार्थना भी कर रहे हैं ताकि उन्हें एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिले.

  • 8/8

एश‍िया कप 2023 का 16वां संस्करण 30 अगस्त से शुरू हो चुका है. 17 सितंबर को एश‍िया कप का फाइनल खेला जाएगा. इस बार यह टूर्नामेंट 50 ओवर्स वाले फॉर्मेट में खेला जाएगा. इसकी मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका संयुक्त रूप से कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement