Advertisement

क्रिकेट

IND vs PAK T20 WC 2022: अर्शदीप का स्पेल, कोहली की पारी...इन पांच मोमेंट ने तय कर दी थी भारत की पाकिस्तान पर जीत

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:11 PM IST
  • 1/8

ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर चल रहे टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की शानदार शुरुआत रही है. रविवार (23 अक्टूबर) को मेलबर्न में आयोजित मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने पाकिस्तान को चार विकेट से पराजित किया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला ले लिया है. अब भारतीय टीम ग्रुप-2 के अपने अगले मुकाबले में 27 अक्टूबर को नीदरलैंड का सामना करेगी.

  • 2/8

भारत-पाकिस्तान के बीच हुए इस मुकाबले का रोमांच इस कदर तक था कि आखिरी गेंद के बाद ही पता चल पाया कि कौन सी टीम विजेता बनी है. इस दौरान कुछ ऐसे पल आए जिसने मुकाबले को भारतीय टीम की तरफ झुकाने में अहम रोल निभाया. आइए जानते हैं ऐसे ही पांच मोमेंट्स के बारे में-

  • 3/8

अर्शदीप का दमदार स्पेल: एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ कैच छोड़ने के चलते अर्शदीप सिंह को ट्रोलिंग से जूझना पड़ा था. लेकिन अबकी बार उन्होंने गेंद से ऐसा जलवा बिखेरा कि पाकिस्तानी टीम देखते रह गई. अर्शदीप ने इस मुकाबले में 32 रन देकर तीन विकेट चटकाए. पहले उन्होंने अपनी शुरुआती स्पेल में बाबर और रिजवान को चलता किया. बाद में खतरनाक बल्लेबाज आसिफ अली को आउट कर उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि पाकिस्तान बड़ा स्कोर ना बना पाए.

Advertisement
  • 4/8

विराट कोहली का किंग अवतार: भारतीय टीम की जीत के सबसे बड़े स्टार विराट कोहली रहे. कोहली क्रीज पर अंतिम गेंद तक डटे रहे और टीम को जीत दिलाकर ही मैदान छोड़ा. विराट कोहली ने 53 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और छह चौके शामिल थे. हार्दिक के साथ कोहली ने 113 रनों की शतकीय पार्टनरशिप की जो मैच के लिहाज से निर्णायक रही. 

  • 5/8

इफ्तिखार अहमद का विकेट: पाकिस्तानी टीम ने शुरुआत में दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद इफ्तिखार अहमद और शान मसूद ने 76 रन जोड़कर भारतीय कैम्प में चिंता की लकीरें पैदा कर दीं, लेकिन शमी ने नाजुक मोड़ पर विकेट लेकर भारत की वापसी कराई. चार छक्के की मदद से 51 रनों की धमाकेदार पारी खेलने वाले इफ्तिखार को मोहम्मद शमी ने एल्बीडब्ल्यू किया. उनके आउट होने के बाद पाकिस्तानी टीम ने लगातार विकेट खोए, जिसके चलते वह 159 रनों तक ही पहुंच पाई.

  • 6/8

हार्दिक पंड्या का ऑलराउंड खेल: हार्दिक पंड्या ने इस मुकाबले अपने हरफनमौला खेल से समां बांध दिया. पहले गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए हार्दिक पंड्या ने तीन विकेट चटकाए. फिर हार्दिक ने बल्ले से कमाल दिखाते हुए 40 रनों का अहम योगदान दिया. एशिया कप में भी हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताऊ प्रदर्शन किया था.

Advertisement
  • 7/8

नवाज का आखिरी ओवर फेंकना: भारत को मुकाबला जीतने के लिए आखिरी ओवर में 16 रन बनाने थे. पाकिस्तान के पास तेज गेंदबाजी का विकल्प नहीं बचा था ऐसे में मैच का आखिरी ओवर स्पिन गेंदबाज मोहम्मद नवाज करने आए. स्पिनर का आखिरी ओवर डालना खतरे से खाली नहीं माना जााता है और हुआ भी कुछ ऐसा ही. उस ओवर में नवाज ने एक नो-बॉल, कुछ वाइड बॉल डाली जिसके चलते भारत के लिए राह आसान हो गई.

 

  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (Getty Images)

Advertisement
Advertisement