टेस्ट सीरीज़ को 1-2 से गंवाने के बाद भारतीय टीम की नज़र अब वनडे सीरीज़ पर कब्जा करने की है. 19 जनवरी को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबला खेला जाना है. टीम इंडिया इसके लिए तैयार है, सीरीज़ से पहले खिलाड़ियों ने फोटोशूट भी करवाया है.
केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम की ये पहली वनडे सीरीज़ होगी. रोहित शर्मा के चोटिल होने की वजह से केएल राहुल को कमान सौंपी गई है. टेस्ट सीरीज़ के दूसरे मैच में भी राहुल ने कप्तानी की थी.
विराट कोहली के लिए ये सीरीज़ खास है, क्योंकि तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने के बाद ये उनकी पहली सीरीज़ है. करीब पांच साल के बाद विराट कोहली किसी के अंडर खेलेंगे.
जसप्रीत बुमराह पिछले चार साल में टीम इंडिया के बेस्ट परफॉर्मर रहे हैं, ऐसे में उन्हें उप-कप्तान बनाया गया है. जसप्रीत बुमराह नई जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ रहे हैं, साथ ही उन्होंने टेस्ट कप्तान बनने की इच्छा भी जता दी है.
ऋषभ पंत वनडे सीरीज़ के लिए तैयार हैं, उन्हें भविष्य के लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा माना जा रहा है. यहां तक की कई दिग्गजों ने तो उन्हें टेस्ट टीम का कप्तान बनाने का पक्ष भी रख दिया है.
भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज़ को 1-2 से गंवाया है, जिसके बाद काफी किरकिरी हुई. क्योंकि इस अफ्रीकी टीम को कमजोर माना जा रहा था, लेकिन फिर भी भारत हार गया.
ऐसे में अब घर वापसी से पहले भारत की नज़र वनडे सीरीज़ जीत पर जरूर होगी. इस बार वनडे टीम में शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ियों की वापसी हो रही है. जबकि ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी भी साथ आए हैं.
वनडे सीरीज़ के लिए भारत की टीम: केएल राहुल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव, नवदीप सैनी