Advertisement

क्रिकेट

Ind Vs Sa, 3rd Test: केपटाउन टेस्ट के लिए कोहली तैयार, बल्ला थामा, द्रविड़-पुजारा का भी मंथन, Photos

aajtak.in
  • केपटाउन,
  • 09 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST
  • 1/10

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच खेलने के लिए केपटाउन पहुंच गई है. इस मैच के लिए भारतीय टीम ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. पीठ की चोट के चलते दूसरा टेस्ट नहीं खेलने वाले कप्तान विराट कोहली फिट दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने भी नेट में जमकर प्रैक्टिस की.

  • 2/10

वहीं, पिछले टेस्ट में फिफ्टी लगाने वाले चेतेश्वर पुजारा के साथ कोच राहुल द्रविड़ भी कुछ बात करते दिखाई दिए. निर्णायक टेस्ट के लिए द्रविड़ अपने इस यौद्धा को कुछ सिखाते दिख रहे हैं. भारतीय टीम को यह टेस्ट हर हाल में जीतना होगा.

  • 3/10

इंडिया और साउथ अफ्रीकी टीम के बीच तीन टेस्ट की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. अब सीरीज का निर्णायक टेस्ट 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा. दोनों टीम में से जो भी यह टेस्ट जीतेगी, वह सीरीज पर कब्जा जमा लेगी.

Advertisement
  • 4/10

जोहानिसबर्ग टेस्ट के बाद अब भारतीय टीम केपटाउन पहुंच गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देख सकते हैं कि केपटाउन में भारतीय टीम का स्वागत केक के साथ किया गया.

  • 5/10

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट की सीरीज खेली जा रही है. पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला गया था. इस मैच को भारतीय टीम ने 113 रनों से जीता था.

  • 6/10

दूसरा मैच जोहानिसबर्ग में 3 जनवरी से खेला गया. इस रोमांचक टेस्ट को साउथ अफ्रीकी टीम ने 4 दिन में ही 7 विकेट से अपने नाम कर लिया. इसी के साथ सीरीज 1-1 से बराबर हो गई. अब यह निर्णायक टेस्ट 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा.

Advertisement
  • 7/10

यदि भारतीय टीम यह टेस्ट जीतती है, तो इतिहास में पहली बार साउथ अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज जीतेगी. इससे पहले भारत ने साउथ अफ्रीका में 7 टेस्ट सीरीज खेली, जिसमें 6 में हार मिली और एक सीरीज ड्रॉ रही थी.

  • 8/10

वहीं, केपटाउन में अब तक कोई भी एशियन टीम ने साउथ अफ्रीका को टेस्ट में हराया नहीं है. यदि भारतीय टीम यह मैच जीतती है, तो वह केपटाउन के इस मैदान पर साउथ अफ्रीका को हराने वाली पहली एशियाई टीम बन जाएगी.

  • 9/10

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 जनवरी से केपटाउन टेस्ट खेला जाएगा. यह सीरीज का आखिरी मैच है. इसके बाद दोनों टीम के बीच तीन वनडे की सीरीज खेली जाएगी. इसका पहला मैच 19 जनवरी को होगा.

Advertisement
  • 10/10

All Photo Credit: Twitter/BCCI. 

Advertisement
Advertisement