Advertisement

क्रिकेट

Ind vs SL 1st Test, Virat Kohli: 'ऐसे लगा जैसे मेरा डेब्यू हो', 100वें टेस्ट के बाद विराट का इमोशनल अंदाज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST
  • 1/8

विराट कोहली ने स्वीकार किया है कि जब भी वह बल्लेबाजी करने जाते हैं तो फैन्स को उनसे काफी उम्मीदें होती हैं. लेकिन कोहली का मानना है कि उन्हें व्यक्तिगत माइलस्टोन तक पहुंचने की कोई परवाह नहीं है.  पूर्व भारतीय कप्तान की यह टिप्पणी उनके 100 वें टेस्ट की पहली पारी में 45 रन पर आउट होने के बाद आई है.

  • 2/8

गौरतलब है कि मोहाली टेस्ट मैच में उतरे ही विराट कोहली 100 टेस्ट खेलने वाले भारत के 12वें क्रिकेटर बन गए थे. फैन्स को उम्मीद थी कि विराट कोहली इस उपलब्धि का जश्न बड़ी पारी खेलकर मनाएंगे. कोहली ने शानदार शुरुआत भी की और अपनी ट्रेडमार्क शैली में बल्लेबाजी करते हुए 45 रन के स्कोर पर पहुंच गए थे. तभी बाएं हाथ के स्पिनर लसिथ एम्बुलडेनिया ने उन्हें बोल्ड आउट कर दिया.

  • 3/8

कोहली अपनी किस्मत पर विश्वास नहीं कर पा रहे थे. एम्बुलडेनिया की गेंद  मिडिल और लेग पर पिच करने के बाद ऑफ स्टंप के ऊपरी भाग पर जा लगी.  यह कोहली की पारी का निराशाजनक अंत था. टेस्ट मैच शुरू होने से पहले जब मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली को एक विशेष कैप भेंट की.
 

Advertisement
  • 4/8

पहले दिन की समाप्ति के बाद प्रेस से बात करते हुए कोहली ने कहा कि वह अपने पूरे करियर में उसी तरह से तैयारी करते रहे हैं. वह टीम के लिए जो योगदान दे रहे हैं उससे वह खुश हैं. कोहली ने कहा, 'मैं ठीक उसी तरह से तैयारी कर रहा हूं जैसे मैंने हमेशा से तैयारी की है. जब तक मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं, मुझे बिल्कुल भी परवाह नहीं है. लोग माइल स्टोन को देखते हैं और बहुत सी चीजों के बारे में बात करते हैं, जो सिर्फ बाहरी बातचीत है.'

 

  • 5/8

कोहली ने आगे कहा 'हर किसी का नजरिया अलग होता है, मेरा नजरिया इस समय बहुत अलग है. अगर लोगों को मुझे हर खेल के बाद बड़े स्कोर देखने को नहीं मिल रहे हैं, तो यह शायद मेरे प्रति उनकी अपेक्षाएं होंगी, जो शानदार ढंग से सेट किया गया है. मैं लगातार प्रदर्शन कर रहा हूं और इसलिए उम्मीदें हैं.'
 

  • 6/8

कोहली ने बताया, 'जब तक आपका ध्यान सही चीजों पर है, तो माइल स्टोन के बारे में ज्यादा चिंतित नहीं होना चाहिए. मुझे इसके बारे में कभी चिंता नहीं हुई है. ये बातचीत हमेशा बाहर होती है और वे ऐसा करना जारी रखेंगे क्योंकि लोग माइल स्टोन को लेकर क्रेजी रहते हैं. भौतिकवादी उपलब्धियां मुझे निश्चित रूप से पसंद नहीं है.'
 

Advertisement
  • 7/8

उधर बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में विराट कोहली ने कहा, 'मुझसे राहुल भाई ने पूछा कि कैसा महसूस कर रहे हो, तो मैंने कहा कि लगता है जैसे मैं आज डेब्यू करने जा रहा हूं. यह काफी स्पेशल मोमेंट रहा.'
 

  • 8/8

कोहली नवंबर 2019 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं बना पाए हैं. कोहली ने 2020 की शुरुआत से टेस्ट मैचों में 6 अर्धशतकों की मदद से 805 रन बनाए हैं, लेकिन उनका औसत घटकर 28.75 हो गया है जो कि उनके करियर औसत से काफी कम है, जो अभी भी 50 से ऊपर है.

सभी फोटो क्रेडिट: (PTI/BCCI)

Advertisement
Advertisement