Advertisement

क्रिकेट

Ind vs SL 2nd T20: आज धर्मशाला में दूसरा टी20, देखें रोहित ब्रिगेड की स्पेशल तस्वीरें

aajtak.in
  • धर्मशाला,
  • 26 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST
  • 1/8

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला शुक्रवार को खेला जाना है. धर्मशाला के खूबसूरत हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. मुकाबले के लिए भारतीय टीम धर्मशाला पहुंच चुकी है. भारतीय खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के जरिए खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. मुकाबला शाम 7:00 बजे शुरू होगा.

  • 2/8

रोहित ब्रिगेड दूसरे मुकाबले को जीतकर टी20 सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. साथ ही, टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर लगातार 11वीं जीत हासिल कर पाकिस्तान की बराबरी करना चाहेगी. भारतीय टीम इससे पहले टी20 एवं वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर चुकी है.

  • 3/8

दूसरे टी20 मुकाबले से पहले भारत के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. चोट के चलते युवा ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया है. ऋतुराज कलाई की चोट के चलते पहले मुकाबले में भी भाग नहीं ले पाए थे.

Advertisement
  • 4/8

वैसे दूसरा मुकाबला में बारिश के भी दखल देने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 26 फरवरी के दिन (शनिवार) धर्मशाला में हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान तापमान 9-10 डिग्री के बीच हो सकता है. 

  • 5/8

आखिरी बार धर्मशाला में टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 2016 में खेला गया था. ऐसे में पिच के बारे में अंदाजा लगाना मुश्किल रहेगा. लेकिन ऊंचाई पर अवस्थित होने एवं तेज हवाओं के बहने के चलते तेज गदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है. अब देखना दिलचस्प होगा कि टॉस जीतने वाली टीम क्या निर्णय लेती है.

  • 6/8

पहले मुकाबले में भारत ने श्रीलंकाई टीम को 62 रनोंं से करारी शिकस्त दी थी. ईशान किशन (59 गेंदों पर 89 रन) और श्रेयस अय्यर (28 गेंदों पर 57 रन) की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने 20 ओवरों में 199/2 का स्कोर खड़ा किया था.जवाब में, मेहमान टीम ने शुरुआत से ही संघर्ष किया और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही.

Advertisement
  • 7/8

97 रनोंं पर छह विकेट गिरने के बाद श्रीलंका के लिए लक्ष्य का पीछा करना असंभव था. फिर मध्य क्रम के बल्लेबाज चरिथ असलांका ने 47 गेंदों में 53 रन बनाकर टीम को कुछ सम्मान दिलाया. नतीजतन 2014 की टी20 वर्ल्ड चैम्पियन 20 ओवर्स में छह विकेट पर 137 रनोंं के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही.

  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (instagram/BCCI)

Advertisement
Advertisement