वेस्टइंडीज का टी20 एवं वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ करने के बाद भारतीय टीम की नजरें श्रीलंका के खिलाफ सीरीज पर टिक गई हैं. इसी कड़ी में दोनों टीमों के बीच तीन टी20 एवं दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे. 24 फरवरी को लखनऊ में टी20 मुकाबले के साथ सीरीज का आगाज होगा.
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है. वहीं कुछ युवा खिलाड़ियों पर बीसीसीआई ने भरोसा जताया है. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जो टीम में जगह तो मिल गई, लेकिन प्लेइंग इलेवन में शायद ही चांस मिले.
1. दीपक हुड्डा: 26 वर्षीय बैटिंग ऑलराउंडर ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया, जहां उन्होंने 55 रन बनाने के विकेट लिया. रोहतक के इस प्लेयर को अब श्रीलंका के खिलाफ T20I टीम में भी नामित किया गया है. दीपक हुड्डा एक पावर हिटर हैं और अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह अपनी काबिलियत साबित करना चाहेंगे. हालांकि वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर के टीम में होने की वजह से उन्हें मौका मिलने की संभावना नहीं है.
2. कुलदीप यादव (टेस्ट): चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की टेस्ट टीम में वापसी हुई है. कुलदीप ने पिछले साल चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था. श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले दोनों टेस्ट मैचों में तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है. भारत के पास टीम में चार स्पिन ऑलराउंडर विकल्प हैं. ऐसे में कुलदीप को मौका मिलने की संभावना बहुत कम है. 27 वर्षीय स्पिनर ने सात टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 26 विकेट लिए हैं.
3. श्रेयस अय्यर (टी20): इस बल्लेबाज को खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए बहुत कम मौके मिले हैं. अय्यर उन कुछ खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट और टी20 दोनों टीमों में चुना गया है. अय्यर ने अब तक 33 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 27.50 की औसत से 605 रन बनाए हैं. टी20 सीरीज में इस खिलाड़ी के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना मुश्किल होगा.
4. सौरभ कुमार: उत्तर प्रदेश के बागपत से ताल्लुक रखने वाले इस खिलाड़ी को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. बाएं हाथ के ऑलराउंडर सौरभ कुमार ने घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. सौरभ कुमार अब तक 47 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उनके नाम 1657 रन एवं 199 विकेट दर्ज हैं. टेस्ट सीरीज में रवींद्र जडेजा, जयंत यादव जैसे प्लेयर्स के रहते सौरभ कुमार को शायद ही मौका मिले.
5. प्रियांक पांचाल: घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले प्रियांक पांचाल पिछले कई सालों से भारतीय टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं. भले ही उन्हें कई बार स्क्वॉड में चुना गया हो, लेकिन इस स्टाइलिश बल्लेबाज को देश के लिए अपना पहला मैच खेलना बाकी है. 31 वर्षीय ने प्रियांक ने पिछले 13 वर्षों में 100 से अधिक प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसका मतलब उनमें अनुभव की कोई कमी नहीं है. कप्तान रोहित शर्मा के पारी की शुरुआत करने के चलते सलामी बल्लेबाज के लिए केवल एक खाली स्थान है. ऐसे में मयंक अग्रवाल को मौका मिल सकता है, जिन्होंने पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में शतक जमाया था.
सभी फोटो क्रेडिट: (BCCI/Getty)