श्रीलंका के खिलाफ खत्म हुई टी-20 सीरीज के बाद अब टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज के लिए कमर कस ली है. पंजाब के मोहाली में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है और टीम इंडिया इसकी तैयारियों में जुट गई है. मंगलवार को बीसीसीआई द्वारा प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरें साझा की गई हैं.
मोहाली टेस्ट कई मायनों में खास है, क्योंकि यह पूर्व कप्तान विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा. विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच नहीं खेले थे, ऐसे में वह पिछले तीन-चार दिन से ही मोहाली में प्रैक्टिस कर रहे हैं.
यह पहली बार होगा कि विराट कोहली नए टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में कोई टेस्ट मैच खेलेंगे. साउथ अफ्रीका में खत्म हुई टेस्ट सीरीज के बाद विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था.
मोहाली में भारतीय टीम मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में प्रैक्टिस करती आई, इस दौरान टीम हडल में रणनीति पर मंथन किया गया. ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल समेत कई खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन में पसीना बहाते हुए दिखे.
जसप्रीत बुमराह को इस टेस्ट सीरीज़ के लिए उप-कप्तान बनाया गया है. केएल राहुल इस सीरीज में नहीं होंगे, यही कारण है कि उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है. जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी के लिए भी दावेदारी ठोकी थी.
रविचंद्रन अश्विन भी इस मैच के साथ एक बार फिर टीम में वापसी कर रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद अश्विन ने आराम लिया था, इसलिए वह श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में शामिल नहीं हो पाए थे.
इस सीरीज में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे नहीं हैं, ऐसे में हनुमा विहारी और शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ियों के लिए मौका है. हनुमा विहारी को ऑस्ट्रेलिया में खेली गई शानदार पारी के बाद काफी कम मौके मिले हैं, जिसपर सवाल खड़े हुए थे.
बीसीसीआई ने जो तस्वीरें साझा की हैं, उसमें कप्तान रोहित शर्मा नज़र नहीं आए हैं. जिसके बाद फैन्स ने भी ट्विटर पर ही सवाल पूछ लिया कि रोहित शर्मा कहां हैं, बीसीसीआई ने उनकी तस्वीरें क्यों नहीं डाली है.