Advertisement

क्रिकेट

टीम इंडिया के कोच बनने को तैयार राहुल द्रविड़, श्रीलंका दौरे पर संभालेंगे जिम्मेदारी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2021,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST
  • 1/5

दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का कोच बनने को तैयार हैं. 'द टेलिग्राफ' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, द्रविड़ ने श्रीलंका के आगामी दौरे पर भारतीय टीम के खिलाड़ियों को कोचिंग देने के लिए सहमति दे दी है. बता दें कि टीम इंडिया को श्रीलंका दौरे पर तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है. 

  • 2/5

टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री इंग्लैंड में विराट कोहली की टीम के साथ व्यस्त रहेंगे. इसके चलते राहुल द्रविड़ दूसरे दर्जे की भारतीय टीम के कोच होंगे. 48 वर्षीय द्रविड़ इससे पहले भी सीनियर टीम को अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2014 में इंग्लैंड दौरे पर वह भारतीय टीम के बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किए गए थे. 

  • 3/5

द्रविड़ ने बेंगलुरू में एनसीए के प्रमुख बनने के बाद भारत-ए और अंडर 19 टीमों के साथ दौरा करना बंद कर दिया था. द्रविड़ ने 2015-19 तक अंडर-19 और इंडिया-ए टीम को कोचिंग दी. उनकी कोचिंग में भारत की अंडर-19 टीम 2016 में विश्व कप की उपविजेता और 2018 में चैम्पियन बनी थी. 
 

Advertisement
  • 4/5

भारतीय क्रिकेट में नई खिलाड़ियों की फौज खड़ी करने में राहुल द्रविड़ का अहम योगदान है. मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर, पृथ्वी शॉ और शार्दुल ठाकुर की कामयाबी के पीछे राहुल द्रविड़ की अपार मेहनत है. 

  • 5/5

श्रीलंका दौरे की शुरुआत 13 जुलाई को होगी. वनडे सीरीज का पहला मैच इस दिन खेला जाएगा. इसके बाद 16 जुलाई को दूसरा और 19 जुलाई को तीसरा वनडे मैच होगा. टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जुलाई को होगी. सीरीज का दूसरा मैच 24 और तीसरा 27 जुलाई को खेला जाएगा. 

Advertisement
Advertisement