भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा कि विराट कोहली अब जोखिम-रहित क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, जिसके लिए उन्हें जाना जाता था. हाल के दिनों में उनका दृष्टिकोण भारत के लिए चिंता का कारण है. चोपड़ा का मानना है कि कोहली के अनुशासन ने उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक बनाया, लेकिन उनके खेल में अब इसकी कमी दिखाई दे रही है.
चोपड़ा की टिप्पणी बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में विराट कोहली के 13 गेंदों में 17 रन पर आउट होने के बाद आई है. कोहली बाएं हाथ के स्पिनर फैबियन एलन को स्टैंड में भेजने के प्रयास में कैच आउट हो गए थे.
कोहली आउट होने के बाद काफी निराश दिखाई दिए क्योंकि इस स्टार बल्लेबाज ने अच्छी शुरुआत की थी. कोहली के विकेट ने वेस्टइंडीज को मुकाबले में वापसी करने का मौका दिया. बाद में सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 48 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत के दरवाजे तक पहुंचाया.
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब शो में कहा, 'विराट कोहली पहले कभी ऐसा नहीं करते थे, कि अगर एक छक्के की आवश्यकता नहीं होती है, तो वह कभी भी इसे हिट नहीं करते थे और सिंगल्स एवं चौकों के माध्यम से रन बनाते थे. वह जोखिम-रहित शॉट खेलते थे., लेकिन अब वह उस तरह नहीं खेल रहे हैं और यह थोड़ी चिंता का विषय है.'
चोपड़ा ने बताया, 'कोहली जिस तरह से आउट हुए वह हैरत भरा रहा. अनुशासन ने कोहली को दुनिया का महान बल्लेबाज बनाया. अगर वह शॉट छक्का लगा होता तो क्या होता? कुछ नहीं होता आप उस छक्के की वजह से मैच नहीं जीत पाते. लेकिन जब आप आउट होते हो, तो टीम भी थोड़ी अटक जाती है.'
कोहली ने अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में एक अजीबोगरीब पारी खेली थी, जब वह 4 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद कोहली बाकी दो वनडे मुकाबले में भी कुछ खास नहीं कर पाए थे. उस 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में उनके बल्ले से सिर्फ 26 रन आए.
चोपड़ा ने आगे कहा, कोहली ने फिर से रन नहीं बनाए और जिस तरह से वह आउट हो रहे हैं, वह उनके विपरीत है. हम विराट कोहली के बारे में बहुत कम बातचीत कर रहे हैं, जो कभी भी अच्छी बात नहीं है. हम उनके बारे में बात भी नहीं कर रहे हैं, जिससे मुझे दुख हो रहा है. वह उन्हें चोट पहुंचा रहा होगा.'
कोहली के खराब फॉर्म के बावजूद इस पूर्व कप्तान को टीम प्रबंधन का समर्थन मिला है. रोहित ने टी20 सीरीज से पहले पत्रकारों पर तंज कसते हुए उनसे चुप रहने और कोहली को अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की अनुमति देने का आग्रह किया था.
सभी फोटो क्रेडिट: (bcci/pti/getty)