Indian Cricketers Diwali: दुनियाभर में सोमवार (24 अक्टूबर) को दीपावली का त्योहार मनाया गया. इससे एक दिन पहले टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी. इससे फैन्स और खिलाड़ियों के लिए दिवाली का जश्न दोगुना हो गया.
ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेल रही भारतीय टीम ने तो अपने फैन्स को दिवाली का तोहफा दे दिया है. इस तरह क्रिकेटर्स ने फैन्स की दिवाली को दोगुना कर दिया है. इसको टीम से बाहर चल रहे प्लेयर्स ने घर में जमकर सेलिब्रेटकिया.
पाकिस्तान के खिलाफ मैच विनर रहे हार्दिक पंड्या के भाई क्रुणाल ने परिवार संग घर में दिवाली सेलेब्रेट की. जबकि हार्दिक की पत्नी नताशा बेटे अगस्त्या के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई हैं. यहां हार्दिक परिवार के साथ घूमते नजर आए.
टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल ने भी माता-पिता और बहन के साथ घर में दिवाली मनाई. टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल और कुलदीप यादव ने भी फैमिली के साथ दिवाली सेलिब्रेट करते हुए फोटोज शेयर कीं.
पूर्व क्रिकेटर्स भी कहां पीछे रहने वाले हैं. पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और पूर्व स्टार ओपनर गौतम गंभीर ने भी फैमिली के साथ वाली अपनी फोटोज शेयर की हैं. जहीर ने अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटके के साथ दिवाली मनाई.
महिला क्रिकेटर्स ने भी दिवाली पर फोटोज शेयर कर धमाका किया. भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पीले और क्रीम कलर के शूट में शानदार लुक देती नजर आईं. जबकि धाकड़ ओपनर स्मृति मंधाना ने भी अपनी तस्वीर से फैन्स को कायल किया है.
नताशा के अलावा धनश्री वर्मा वर्मा भी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गईं. उन्होंने अपने पति और टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ दिवाली मनाई. चहल इस समय टीम के साथ सिडनी पहुंच गए हैं, जहां दूसरा मैच खेला जाना है.
वहीं, वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद भारतीय प्लेयर्स ने भी फैन्स को दिवाली की बधाई दी है. विराट कोहली, मोहम्मद शमी, केएल राहुल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और दिनेश कार्तिक समेत बाकी प्लेयर्स ने दिवाली की शुभकामनाएं दीं.
सभी फोटोज का क्रेडिट: खिलाड़ियों का इंस्टाग्राम अकाउंट.