बेंगलुरु में भारतीय टीम की श्रीलंका के खिलाफ बड़ी जीत के बाद अब सभी खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हिस्सा लेने के लिए अपनी टीमों के साथ जुड़ गए हैं. बेंगलुरु टेस्ट में नतीजे के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान और जसप्रीत बुमराह सोमवार देर रात ही मुंबई टीम के साथ जुड़ गए.
IPL का 15वां सीजन कोरोना के मद्देनजर यात्रा को कम करने के लिए महाराष्ट्र के दो शहरों में ही आयोजित होना है. इस सीजन के सभी मुकाबले मुंबई, नवी मुंबई और पुणे में खेले जाने हैं. मुंबई की टीम बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित ट्राइडेंट होटल में ठहरी है.
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह सीधे बेंगलुरु से मुंबई के ट्राइडेंट BKC में पहुंचे. अब दोनों आइसोलेशन में रहने के बाद टीम बायो-बबल से जुड़ जाएंगे. मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए दोनों स्टार खिलाड़ियों का स्वागत किया है.
मुंबई को अपना पहला मुकाबला 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेलना है. यह मुकाबला ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. यह लीग का दूसरा मुकाबला होगा. लीग की शुरुआत 26 मार्च से वानखेड़े में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबले से होगा.
मुंबई इंडियंस (MI) ने इस बार मेगा ऑक्शन में पहली बार किसी एक खिलाड़ी पर 10 करोड़ से ज्यादा की बोली लगाई थी, मुंबई ने विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को 15.25 करोड़ रुपए में खरीदा था. ईशान भी सोमवार को मुंबई के साथ जुड़ गए थे.
IPL के 15वें सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम एक नई जर्सी के साथ मैदान पर उतरने वाली है.. उन्होंने रविवार को अपनी आने वाले सीजन के लिए नई जर्सी को भी लॉन्च किया था. हालांकि उन्होंने अपनी जर्सी में नीले रंग को लगातार बरकरार रखा है.
मुंबई इंडियंस की टीम ने अभी तक 5 बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया है. मुंबई ने आखिरी बार साल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर खिताब अपने नाम किया था. मुंबई इंडियंस इस लीग की सबसे सफल टीम है.
All Picture Courtesy: Getty/PTI/IPL/Twitter(mipaltan)