Advertisement

क्रिकेट

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खुशखबरी, टेस्ट में कोई और पॉजिटिव नहीं

aajtak.in
  • 01 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST
  • 1/5

पिछले हफ्ते कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) स्क्वॉड के 13 सदस्यों को छोड़ बाकी सभी सदस्य नई टेस्ट रिपोर्ट में निगेटिव आए हैं. 

  • 2/5

चेन्नई  फ्रेंचाइजी के सीईओ केएस विश्वनाथन ने इससे पहले कहा था कि सोमवार को हुए टेस्ट में पहले पॉजिटिव पाए गए 13 खिलाड़ी भी निगेटिव आए हैं, जिसमें भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर और इंडिया-ए के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ भी शामिल हैं.

  • 3/5

बाद में उन्होंने कहा, 'दल के 13 सदस्यों के अलावा बाकी सभी कोविड-19 निगेटिव पाए गए हैं. गुरुवार 3 सितंबर को उनका एक और टेस्ट होगा, संभावना है कि हम शुक्रवार 4 सितंबर से ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं.’

Advertisement
  • 4/5

उन्होंने कहा, ‘दीपक और ऋतुराज 14 दिनों का पृथकवास पूरा करेंगे और नियमों के अनुसार दो निगेटिव टेस्ट के बाद ट्रेनिंग से जुड़ेंगे.’ आइसोलेशन का समय पूरा होने के बाद दल के 13 संक्रमित सदस्यों का फिर टेस्ट होगा. 

  • 5/5

सीएसके ने अब तक सुरेश रैना के लिए किसी विकल्प की मांग नहीं की है. स्टार क्रिकेटर रैना निजी कारणों के चलते स्वदेश लौट आए हैं. उनके कुछ रिश्तेदारों पर पंजाब में हमला हुआ था. इसके अलावा ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को लेकर कुछ साफ नहीं हो पाया है. हरभजन सिंह अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथ UAE में नहीं जुड़े हैं. 

Advertisement
Advertisement