इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगाज 26 मार्च से होने जा रहा है. इस बार दो नई टीमें लखनऊ और गुजरात जुड़ने वाली हैं. इस तरह कुल 10 टीमों के बीच इस बार 74 मैच खेले जाएंगे. नई टीम समेत जिन फ्रेंचाइजीज को नए कप्तान की तलाश थी, वह भी पूरी कर ली गई है.
सबसे पहले बात सबसे ज्यादा 5 बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस की करेंगे. इस टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथ में ही रहेगी, जिन्होंने सभी खिताब जिताए हैं. रोहित को मुंबई फ्रेंचाइजी ने 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. रोहित की वाइफ रीतिका हैं, जो कई मौकों पर साथ नजर आईं हैं. उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम समायरा है.
दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा 4 बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) है. यह सभी खिताब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीते हैं. धोनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखते हैं, लेकिन उनकी पत्नी साक्षी सोशल मीडिया पर लगातार बनी रहती हैं. धोनी को फ्रेंचाइजी ने 12 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. माही ने इस बार अपनी फीस में खुद ही 3 करोड़ रुपए की कटौती की है.
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दो बार खिताब जीता है. इस बार टीम के नए कप्तान श्रेयस अय्यर होंगे. फ्रेंचाइजी ने अय्यर को मेगा ऑक्शन में 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा है. श्रेयस अपनी लाइफ पर्सनल रखते हैं, लेकिन उनका नाम मॉडल निकिता जयसिंघानी से जुड़ चुका है. श्रेयस ने ही निकिता के साथ वाली फोटो शेयर की थी. निकिता एक आर्ट स्टाइलिस्ट हैं. दोनों की मुलाकात एक विज्ञापन शूट के दौरान हुई.
सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कमान न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के हाथों में ही रहेगी. हैदराबाद टीम अब तक दो बार खिताब जीत चुकी है. विलियमसन को टीम ने 14 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. विलियमसन को इलाज के दौरान नर्स साराह रहीम (Sarah Raheem) से प्यार हुआ था. करीब 5 साल रिलेशन में रहने के बाद दिसंबर 2020 में बेटी के पिता बने. विलियमसन और साराह 2015 से साथ हैं.
आईपीएल का पहला और एकमात्र खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम की कमान संजू सैमसन के हाथ में ही होगी. संजू को फ्रेंचाइजी ने 14 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. केरल में जन्मे संजू ने 22 दिसंबर 2018 को गर्लफ्रेंड चारुलता (Charulatha Samson) से शादी की थी.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कप्तानी में अपना पहला खिताब जीतने की कोशिश में है. फ्रेंचाइजी ने पंत को 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी (Isha Negi) हैं, जो उत्तराखंड की रहने वाली हैं और पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं. पंत ने 2020 में एक फोटो शेयर करते हुए खुलकर पूरी दुनिया के सामने अपने प्यार का इजहार किया था.
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी करते दिखाई देंगे. आरसीबी ने अबतक खिताब नहीं जीता है. डु प्लेसिस ने साल 2013 में अपनी लॉन्ग टाइम पार्टनर इमारी विसेर (Imari Visser) से शादी की. इमारी पेशे से एक मार्केटिंग मैनेजर हैं. यह कपल 2017 में एमिली और 2020 में जोई नाम की बेटियों का माता-पिता बना था.
अपने पहले खिताब की तलाश में प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स (PBKS) ने मयंक अग्रवाल को नया कप्तान बनाया है. फ्रेंचाइजी ने मयंक को 12 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. मयंक ने आशिता सूद से 6 जून 2018 में शादी की थी. आशिता के पिता कर्नाटक राज्य में पुलिस फोर्स के हेड हैं.
इस बार नई टीम लखनऊ सुपरजॉयंट्स (LSG) ने एंट्री मारी है. उन्होंने केएल राहुल को नया कप्तान बनाया है. राहुल को सबसे ज्यादा 17 करोड़ रुपए की कीमत में ड्राफ्ट किया है. राहुल की गर्लफ्रेंड बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी की बेटी आथिया (Athiya Shetty) हैं. काफी दिनों तक दोनों ने अपने रिश्ते को छिपाया. लेकिन वह दोनों कई बार साथ में दिखाई. साथ ही सोशल मीडिया पोस्ट पर भी एकदूसरे पर कमेंट्स करते दिखते हैं. इससे फैन्स को अंदाजा हो ही गया था कि दोनों की रिश्ते की खबर अफवाह नहीं है.
आईपीएल 2022 में दूसरी नई टीम गुजरात टाइटन्स (अहमदाबाद फ्रेंचाइजी) है. उन्होंने टीम की कमान ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को सौंपी है. फ्रेंचाइजी ने हार्दिक को 15 करोड़ रुपए में ड्राफ्ट किया है. हार्दिक ने अपनी सर्बियाई गर्लफ्रेंड नताशा (Nataša Stanković) से 2020 में शादी की थी. उनका एक बेटा अगस्त्य भी है.
All Photo Credit: Instagram and Twitter.