Advertisement

क्रिकेट

IPL: 22 छक्के और ... क्रिस गेल बन जाएंगे 1000 छक्के उड़ाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर

aajtak.in
  • 10 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST
  • 1/9

अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण दुनियाभर की टी20 लीग में अपना विशिष्ट स्थान रखने वाले क्रिस गेल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के दौरान क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में 1000 छक्के लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन सकते हैं.

  • 2/9

आईपीएल में सर्वाधिक 326 छक्के लगाने वाले गेल ने टी20 क्रिकेट में अब तक 978 छक्के लगाए हैं और इस तरह उन्हें 1000 का जादुई आंकड़ा छूने के लिए केवल 22 छक्कों की जरूरत है. गेल अभी तक आईपीएल में 11 टूर्नामेंट में खेले हैं और इनमें से छह अवसरों पर उन्होंने 22 से अधिक छक्के लगाए. टी20 में सर्वाधिक चौके (1026) लगाने का रिकॉर्ड भी गेल के नाम पर है.

  • 3/9

गेल निजी कारणों से कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) में नहीं खेले थे, लेकिन आईपीएल में वह किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं, जिसकी तरफ से पिछले साल उन्होंने 34 छक्के और 2018 में 27 छक्के जड़े थे.

Advertisement
  • 4/9

गेल एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल के चार टूर्नामेंटों में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने 2011 (44 छक्के), 2012 (59), 2013 (51) और 2015 (38) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की तरफ से खेलते हुए यह रिकॉर्ड बनाया था. वह आगामी आईपीएल के दौरान 21 सितंबर को अपना 41वां जन्मदिन मनाएंगे.

  • 5/9

वेस्टइंडीज के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2013 में आरसीबी की तरफ से पुणे वॉरियर्स के खिलाफ नाबाद 175 रन की अपनी रिकॉर्ड पारी के दौरान 17 छक्के लगाए थे, जो आईपीएल का रिकॉर्ड है. टी20 के किसी एक मैच में सर्वाधिक 18 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी गेल के नाम पर है, लेकिन उन्होंने यह कारनामा 2017 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में किया था.

  • 6/9

आईपीएल में गेल के बाद सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में एबी डिविलियर्स (212) और महेंद्र सिंह धोनी (209) शामिल हैं. ओवरऑल सूची में भी गेल के बाद वेस्टइंडीज के एक अन्य धुरंधर कीरोन पोलार्ड (672) का नंबर आता है, लेकिन वह उनसे काफी पीछे हैं.
 

Advertisement
  • 7/9

यही नहीं, टी20 में सर्वाधिक रन (13,296), सर्वाधिक शतक (22), सर्वाधिक अर्धशतक (82), एक पारी में सर्वोच्च स्कोर (नाबाद 175), सबसे तेज शतक (30 गेंद), हारने वाली टीम की तरफ से मैच में सर्वाधिक रन (नाबाद 151), एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन (2015 में 1665), सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच (58) और एक पारी में चौके-छक्कों से सर्वाधिक रन (154 बनाम पुणे वॉरियर्स) का रिकॉर्ड भी गेल के नाम पर है, लेकिन आईपीएल के दौरान वह एक ऐसा रिकॉर्ड भी बना सकते हैं जिसके करीब वह कभी फटकना भी नहीं चाहेंगे.

  • 8/9

यह रिकॉर्ड है टी20 में सर्वाधिक बार खाता नहीं खोल पाने यानी शून्य पर आउट होने का. गेल टी20 में अब तक 27 बार खाता खोलने में नाकाम रहे हैं और इस मामले में वह पाकिस्तान के उमर अकमल के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं. पहले स्थान पर वेस्टइंडीज के ही ड्वेन स्मिथ (28) हैं.

  • 9/9

दिलचस्प बात यह है कि टी20 में शून्य पर आउट हुए बिना सर्वाधिक पारियां (145) खेलने का रिकॉर्ड भी गेल के नाम पर दर्ज है. यह रिकॉर्ड उन्होंने 10 फरवरी 2012 से पांच फरवरी 2016 के बीच बनाया था. (फोटो- KXIP के ट्विटर हैंडल तथा एजेंसी से)

Advertisement
Advertisement
Advertisement