Advertisement

क्रिकेट

IPL नीलामी: इस बॉलर को नहीं मिला भाव, पिछली बार 8.5 करोड़ में बिका था

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:13 AM IST
  • 1/5

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 के सीजन में खेलते नजर नहीं आएंगे. इसका कारण है कि उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. चेन्नई में IPL के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी में शेल्डन कॉट्रेल को किसी भी फ्रेंचाइजी ने भाव नहीं दिया. 
 

  • 2/5

ऐसा लगता है कि सभी फ्रेंचाइजी ने पंजाब किंग्स (पहले किंग्स इलेवन पंजाब) की गलतियों से सबक लिया है. दरअसल, 2020 की नीलामी में शेल्डन कॉट्रेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.50 करोड़ में खरीदा था. कॉट्रेल पंजाब की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. 

  • 3/5

पंजाब किंग्स ने उन्हें रिलीज कर दिया था. शेल्डन कॉट्रेल अपने 'सैल्यूट स्टाइल सेलिब्रेशन' के लिए भी जाने जाते हैं. विकेट लेने के बाद सैल्यूट ठोकने का उनका अंदाजा काफी सुर्खियों में रहता है. 2019 के वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच नॉटिंघम में खेले गए वर्ल्ड कप मुकाबले में कैरेबियाई गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल का जश्न मनाने का अंदाज देखने लायक था. 

Advertisement
  • 4/5

शेल्डन कॉट्रेल ने जैसे ही ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर का विकेट लिया, उन्होंने आर्मी स्टाइल में सैल्यूट किया. इसके बाद से जब भी वो विकेट लेते हैं तो सैल्यूट करते हैं. कॉट्रेल का ये अंदाज आईपीएल 2020 में भी देखा गया था. इस कैरिबियाई खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के लिए 2015 में डेब्यू किया था.

  • 5/5

शेल्डन कॉट्रेल के आईपीएल के रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए 6 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 6 विकेट लिए. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में तो कॉट्रेल के एक ओवर में 5 छक्के लगे थे. ये कारनामा राजस्थान के राहुल तेवतिया ने किया था. कॉट्रेल का ये ओवर मैच का टर्निंग प्वाइंट था. क्योंकि एक समय पंजाब टीम आसानी से जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन कॉट्रेल के इस ओवर ने मैच की दिशा ही बदल दी. 
 

Advertisement
Advertisement