Advertisement

क्रिकेट

2016 में डेब्यू, 5 साल में टीम की कमान, ऐसा रहा है ऋषभ पंत का IPL का सफर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST
  • 1/6

ऋषभ पंत बीते कुछ महीनों से क्रिकेट की दुनिया में छाए हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में दमदार प्रदर्शन करने का उन्हें इनाम मिला है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने उन्हें टीम की कमान सौंपी है. अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर पंत का आईपीएल का सफर 2016 में शुरू हुआ था और पांच साल बाद उनका सपना पूरा हो रहा है. 

  • 2/6

कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद ऋषभ पंत की सबसे पहली प्रतिक्रिया यही रही कि दिल्ली कैपिटल्स का नेतृत्व करना हमेशा से उनका सपना था. उन्होंने कहा कि दिल्ली वह जगह है जहां मैं बड़ा हुआ हूं और जहां मेरी आईपीएल यात्रा शुरू हुई थी. इस टीम का नेतृत्व करने करना हमेशा से मेरा सपना था. आज यह सपना पूरा हो गया. 
 

  • 3/6

ऋषभ पंत ने आईपीएल में डेब्यू साल 2016 में किया था. तब वह अनकैप्ड प्लेयर थे. उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा था. अब उन्हें 15 करोड़ रुपये मिलते हैं.पंत भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं. क्रिकेट को करीब से जानने वाले पंत की प्रतिभा से वाकिफ थे. 

Advertisement
  • 4/6

आईपीएल में पंत का कद 2018 के सीजन में बढ़ा. उन्होंने आईपीएल के 11वें सीजन में 684 रन बनाए. यहां से पंत एक अलग ही स्तर के खिलाड़ी दिखने लगे. उनमें मैच्योरिटी आ गई. इसके 2 साल बाद यानी 2020 में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की उपकप्तानी सौंपी गई.

  • 5/6

पंत के करियर में सबसे बड़ा बदलाव ऑस्ट्रेलिया के दौरे से आया. यहां पर उन्होंने न सिर्फ विकेटकीपिंग बल्कि बल्ले से भी अपना लोहा मनवाया. पंत की कीपिंग को लेकर काफी आलोचना हुई थी, लेकिन इस खिलाड़ी ने उसमें सुधार किया और बल्ले से रन बनाने के साथ उनका आत्मविश्वास बढ़ा और ये उनकी कीपिंग में भी झलकने लगा है. 

  • 6/6

ऋषभ पंत आईपीएल की टीम की कप्तानी करने वाले पांचवें सबसे युवा कप्तान हैं. RCB के विराट कोहली, दिल्ली कैपिटल्स के श्रेयस अय्यर, स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गज इस लिस्ट में शुमार हैं. और अब पंत का भी नाम इसमें जुड़ गया है. पंत के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 68 मैचों में 150 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 2079 रन बनाए हैं. उनका एवरेज 35.23 का है. पंत ने आईपीएल में एक शतक और 12 अर्धशतक जड़े हैं.  

Advertisement
Advertisement
Advertisement