Advertisement

क्रिकेट

IPL 2022 Mega Auction: प्रचंड फॉर्म में हैं ये 5 प्लेयर्स, ऑक्शन में मिल सकती है बड़ी कीमत

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST
  • 1/8

आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में अब कुछ ही हफ्ते बचे हैं. मेगा नीलामी में एक अच्छी डील सुनिश्चित करने के लिए कई खिलाड़ी मैदान पर शानदार खेल दिखा रहे हैं. आइए उन पांच खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं जो आईपीएल नीलामी से पहले शानदार फॉर्म में हैं-

  • 2/8

1. जेसन होल्डर: वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर आईपीएल 2022 से पहले शानदार फॉर्म में हैं. वह इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज के पहले दो मैचों में 6 विकेट ले चुके हैं.  आईपीएल के पिछले संस्करण में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले होल्डर ने पहले मुकाबले में 4 विकेट (4/7)  लिए थे. आईपीएल 2021 में होल्डर ने 8 मुकाबलों में 85 रन बनाए और 15.43 के बेहतरीन औसत से 16 विकेट चटकाए. 

  • 3/8

2. पीटर सिडल: 37 वर्षीय अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज आईपीएल 2022 में 10 टीमों में से किसी के लिए एक बढ़िया पैकेज हो सकते हैं. सिडल को मुख्य रूप से टेस्ट क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी कौशल के लिए जाना जाता है, जहां उन्होंने 200 से अधिक विकेट लिए. मौजूदा बिग बैश लीग (BBL) में सिडल‌ काफी खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं. सिडल ने अबतक 16 पारियों में 17.38 की औसत से 29 विकेट चटकाए हैं.

Advertisement
  • 4/8

3. दसुन शनाका: श्रीलंकाई ऑलराउंडर दसुन जिम्बाब्वे के खिलाफ हालिया एकदिवसीय सीरीज में शानदार फॉर्म में रहे. उन्होंने पहले 2 वनडे मैचों में हिस्सा लिया और कुल 112 रन बनाए  पहले गेम में उन्होंने नाबाद 10 और अगले गेम में 102 रनों की पारी खेली. इस शानदार फॉर्म की बदौलत 30 वर्षीय दसुन ने 2022 की मेगा नीलामी से पहले ही आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों को प्रभावित किया है.

  • 5/8

4. जोश फिलिप: 24 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज ने बीबीएल 2022 में सनसनीखेज प्रदर्शन किया है. 12 कैच लेने के साथ-साथ उन्होंने 14 पारियों में 429 रन बनाए हैं.  उनका हालिया फॉर्म और बढ़ती प्रतिभा निश्चित रूप से उन्हें आगामी आईपीएल नीलामी में बड़ा रकम दिला सकती है.

  • 6/8

 5. क्विंटन डिकॉक: 29 वर्षीय यह विकेटकीपर बल्लेबाज किसी परिचय का मोहताज नहीं है. भारत के खिलाफ 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में उनका अविश्वसनीय प्रदर्शन फ्रेंचाइजी टीमों के बीच चर्चा का विषय बन चुका है. डिकॉक ने 3 मैचों में 229 रन बनाए, जिसमें दूसरे वनडे में 78 और आखिरी मैच में शानदार 124 रनों की पारी शामिल है. आईपीएल नीलामी में उनपर बड़ी बोली लग सकती है.

Advertisement
  • 7/8

आईपीएल 2021 का खिताब एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने जीता था. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए उस फाइनल मुकाबले में सीएसके ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को मात दी थी. 

  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (getty/bcci)

Advertisement
Advertisement