Advertisement

क्रिकेट

IPL 2022, Mega Auction: इन ऑलराउंडर पर रहेगी ऑक्शन में नजर, टीम इंडिया को भी तलाश

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST
  • 1/8

आईपीएल 2022 की नीलामी में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. 12 और 13 फरवरी को होने वाली नीलामी में फ्रेंचाइजी टीमों की निगाहें ऑलराउंड खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने पर होंगी. टी20 फॉर्मेट में उन खिलाड़ियों की ज्यादा डिमांड रहती है, जो तीनों डिपार्टमेंट में अच्छा करने की क्षमता रखते हैं. आइए जानते हैं उन भारतीय ऑलराउंडर्स के बारे में जिन्हें नीलामी में बड़ी कीमत मिल सकती है-

  • 2/8

वॉशिंगटन सुंदर: उंगली की चोट के कारण वाशिंगटन सुंदर आईपीएल 2021 के यूएई लेग में भाग लेने से चूक गए थे. मेगा-नीलामी से पहले आरसीबी ने वाशिंगटन सुंदर को रिटेन नहीं किया है. सुंदर विकेट टू विकेट बॉलिंग के लिए जाने जाते हैं. वह पावरप्ले में अत्यधिक प्रभावी रहते हैं और बल्ले से भी अच्छे हिट लगाने की क्षमता रखते हैं. ऐसे में बतौर भारतीय स्पिन ऑलराउंडर सुंदर नीलामी में स्टार बनकर उभर सकते हैं.

  • 3/8

क्रुणाल पंड्या: आईपीएल में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेलते हुए पिछले दो सालों में क्रुणाल पंड्या के प्रदर्शन में गिरावट देखी गई है. पिछले दो साल में 29 मैचों में पंड्या सिर्फ 11 विकेट ही ले पाए. खराब फॉर्म के बावजूद खेल के सभी डिपार्टमेंट में योगदान देने की क्षमता के चलते उन्हें ऑक्शन में बड़ी कीमत मिल सकती है. अबतक के आईपीएल करियर में क्रुणाल पंड्या 51 विकेट लेने के अलावा बल्ले से 1143 रन बनाने में सफल रहे हैं.

Advertisement
  • 4/8

राहुल तेवतिया: आईपीएल 2020 के दौरान शेल्डन कॉट्रेल के एक ओवर में पांच छक्के लगाने के बाद राहुल तेवतिया सुर्खियों में आए. तेवतिया ने पिछले सीजन में 14 मैचों में 8 विकेट चटकाने के अलावा 15.50 की औसत से 155 रन बनाए थे. दुर्भाग्य से उन्हें आगामी सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स (RR) ने रिटेन नहीं किया है. तेवतिया गेंद के अच्छे हिटर हैं और अच्छी लेंथ से गेंदबाजी भी करते हैं. इसके चलते नीलामी में तेवतिया पर बड़ी बोली लगने की उम्मीद है.

  • 5/8

कृष्णप्पा गौतम: इस अनकैप्ड ऑलराउंडर को आईपीएल 2021 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्सस (CSK) ने 9.25 करोड़ रुपए में खरीदा था. हालांकि उन्हें उस सीजन फ्रेंचाइजी के लिए एक भी मैच खेलने का चांस नहीं मिला. गौतम एक कुशल ऑफ स्पिनर और निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज हैं. निस्संदेह, टी20 क्रिकेट में वह किसी भी टीम के लिए वह गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. ऐसे में बहुत सी फ्रेंचाइजी उनकी सेवाएं लेने में रुचि दिखा सकती हैं.

  • 6/8

शिवम दुबे: आईपीएल 2022 की नीलामी के दौरान तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शिवम दुबे पर भी सबकी निगाहें होंगी. पिछले साल उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 4.4 करोड़ रुपए में खरीदा था. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने उस सीजन 9 पारियों में 28.75 की औसत से 230 रन बनाए थे. पिछली बार की तरह दुबे को 2022 की नीलामी में बड़ी कीमत मिलने की उम्मीद है.

Advertisement
  • 7/8

ललित यादव: आईपीएल 2021 में ललित यादव दिल्ली कैपिटल्स (DC) का हिस्सा थे. आईपीएल 2021 में उन्होंने 7 मैचों में 34 की औसत से 68 रन बनाए. साथ ही, गेंद के साथ 7 मैचों में 4 विकेट भी लिए. इन मैचों में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद ललित यादव ने फ्रेंचाइजी टीमों को जरूर प्रभावित किया होगा.

  • 8/8

शार्दुल ठाकुर: आईपीएल 2022 की नीलामी में शार्दुल ठाकुर पर सभी टीमों की नजरें टिकी होंगी. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शार्दुल आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे. इस दौरान उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 16 मैचों में 25.09 की औसत से 21 विकेट लिए. शार्दुल एक अच्छे बल्लेबाज भी हैं. हालिया साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्होंने एकबार फिर इस बात को साबित किया था.

सभी फोटो क्रेडिट: (BCCI/IPL)

Advertisement
Advertisement