भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान को हाल में पत्नी सफा बेग की एक फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. इरफान के बेटे इमरान के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की गई थी, जिसमें इरफान पत्नी सफा और बेटे के साथ दिख रहे हैं. फोटो में सफा के चेहरे को ब्लर किया गया था. सफा की ब्लर फोटो पर यूजर्स ने इरफान पर निशाना साधा था.
बाद में इरफान ने जवाब देते कहा था कि मेरी पत्नी ने अपनी पसंद से इस तस्वीर में अपने चेहरे को ब्लर किया है और हां, मैं उसका मालिक नहीं, उसका साथी हूं. इरफान के बाद अब उनकी पत्नी सफा बेग ने भी साफ कर दिया है कि तस्वीर में चेहरा छिपाने का फैसला उनका खुद का था.
सफा ने 'टाइम्स ऑफ इंडिया' को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैंने इमरान का इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है और मैं ही उसमें पोस्ट करती हूं, ताकि जब वो बड़ा हो तब वो ये यादें देख सके. मैंने अपने चेहरे को खुद धुंधला किया था अपनी मर्जी से. ये मेरा फैसला था और इरफान का इससे कोई लेना देना नहीं है.'
सफा ने कहा कि मुझे नहीं पता था कि एक परिवार की तस्वीर पर बिना बात की कॉन्ट्रोवर्सी हो जाएगी. मैं बहुत निजी इंसान हूं और मुझे सेंटर ऑफ अट्रैक्शन होना पसंद नहीं. उन्होंने यह भी बताया कि इरफान उनके हर फैसले में उनका साथ देते हैं. सफा ने कहा, 'फरवरी 2016 में शादी के बाद इरफान ने पासपोर्ट ऑफिस में पठान सरनेम का उपयोग नहीं करने के लिए उनका समर्थन किया था.'
कौन हैं सफा बेग
सफा का जन्म 28 फरवरी, 1994 को हुआ. वह सऊदी अरब के जेद्दा में ही बड़ी हुईं और इंटरनेशनल इंडियन स्कूल से उनकी पढ़ाई हुई. 27 साल की सफा मिडिल ईस्ट एशिया की मशहूर मॉडल रह चुकी हैं. सफा जेद्दा की एक पब्लिक रिलेशन कंपनी में भी काम कर चुकी हैं. वह पेशेवर नेल आर्टिस्ट भी हैं. सफा के पिता मिर्जा फारूख बेग सऊदी अरब के बिजनेसमैन हैं.