Advertisement

क्रिकेट

IPL Auction में नहीं बिके तो ईशांत शर्मा ने बदला मन? अब रणजी ट्रॉफी में लेंगे हिस्सा

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST
  • 1/8

कोरोना काल के बीच बंद हुई रणजी ट्रॉफी एक बार फिर शुरू हो रही है. घरेलू क्रिकेट के लिए ये एक बड़ी राहत है, साथ ही नेशनल टीम में वापसी करने की कोशिश कर रहे खिलाड़ियों के लिए भी एक बड़ा मौका है. इसी को भुनाने के लिए टीम इंडिया के पेसर ईशांत शर्मा भी तैयार हैं, जो अब दिल्ली की टीम के साथ जुड़ने जा रहे हैं. 

  • 2/8

ईशांत शर्मा ने पहले रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लेने का मन बनाया था, लेकिन अब खबर है कि वह जल्द ही दिल्ली की रणजी टीम के साथ जुड़ने जा रहे हैं. दिल्ली का रणजी ट्रॉफी में मुकाबला गुरुवार को तमिलनाडु के खिलाफ होना है. 

  • 3/8

हालांकि, ईशांत शर्मा पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे क्योंकि टीम के साथ जुड़ने के बाद उन्हें पांच दिन का क्वारनटीन बिताना होगा. जो कि जरूरी है. ऐसे में 24 फरवरी को जब दिल्ली की टीम झारखंड के खिलाफ और उसके बाद चंडीगढ़ के खिलाफ मैच खेल रही होगी, तब ईशांत शर्मा प्लेइंग-11 में शामिल होने के लिए उपलब्ध रहेंगे. 

Advertisement
  • 4/8

समाचार एजेंसी पीटीआई को एक सूत्र ने बताया है कि ईशांत शर्मा जल्द ही उपलब्ध होंगे. ये टीम के लिए काफी बेहतर होगा कि अगर वह प्लेइंग-11 के लिए मौजूद रहते हैं. बता दें कि भारत को अगले महीने घर में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है, उससे पहले खुद को फिट साबित करने का यही मौका है.

  • 5/8

ईशांत शर्मा ने पहले रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने का फैसला किया था, लेकिन बाद में जब उन्होंने अपने इस फैसले को बदला है. ये तब हुआ है जब हाल ही में हुए इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड गए थे. ईशांत शर्मा का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये था, लेकिन किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा. 
 

  • 6/8

बता दें कि 33 साल के ईशांत शर्मा ने भारत के लिए 105 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन पिछले करीब एक-दो साल से उनकी फॉर्म खराब चल रही है. साथ ही फिटनेस को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, यही कारण है कि प्लेइंग-11 में जगह बनाना और टीम के स्क्वॉड में बने रहना उनके लिए मुश्किल हो रहा है. 

Advertisement
  • 7/8

दिल्ली रणजी टीम के लिए एक बढ़िया खबर भी है, क्योंकि अंडर-19 वर्ल्डकप जीतने वाले कप्तान यश ढुल टीम के साथ जुड़ेंगे और ओपनिंग करेंगे. यश ढुल और ध्रुव शौरी इस बार दिल्ली के लिए ओपनिंग करते हुए नज़र आ सकते हैं. 
 

  • 8/8

All Photos: Instagram, BCCI

Advertisement
Advertisement