टीम इंडिया टी-20 वर्ल्डकप खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है. पर्थ में भारतीय टीम का प्रैक्टिस सेशन भी शुरू हो गया है, लेकिन इस बार टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह स्क्वॉड के साथ नहीं हैं. चोट की वजह से जसप्रीत बुमराह टी-20 वर्ल्डकप से बाहर हो गए हैं. इस बीच उनकी वाइफ संजना गणेशन ऑस्ट्रेलिया पहुंची हैं, वह आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट को कवर करेंगी.
संजना गणेशन ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की है. वह फ्लाइट में बैठी हुई हैं और उन्होंने एक मज़ेदार कैप्शन भी दिया है. संजना ने लिखा है कि ऐसी जगह जा रही हूं जो बहुत जल्द ही मेरी फेवरेट बन गई है. संजना की इस तस्वीर को लाखों लोगों ने लाइक किया है.
लेकिन इसी फोटो को लेकर संजना गणेशन ट्रोल भी हो गई हैं. फैन्स ने कमेंट में लिखा है कि जसप्रीत बुमराह तो वर्ल्डकप में नहीं जा पाए, लेकिन संजना जा रही हैं. कई फैन्स ने कमेंट किया कि भाभी जी, भाईसाहब कहां हैं. जबकि कुछ ने लिखा कि बुमराह हो गया है गुमराह.
संजना गणेशन की यही तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. बता दें कि संजना गणेशन लगातार आईसीसी के लिए कई इंटरव्यू करती हैं और बड़े इवेंट्स को कवर करती हैं. यही कारण है कि टी-20 वर्ल्डकप को कवर करने के लिए वह ऑस्ट्रेलिया पहुंची हैं.
अगर जसप्रीत बुमराह की बात करें तो वह कमर की चोट की वजह से टी-20 वर्ल्डकप से बाहर हो गए हैं. बुमराह ने एशिया कप में भी हिस्सा नहीं लिया था, वह ऑस्ट्रेलिया सीरीज में वापस आए थे लेकिन फिर चोट की वजब से बाहर हो गए थे.
टीम इंडिया को अभी तक जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट नहीं मिला है. टीम इंडिया टी-20 वर्ल्डकप से पहले ही जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट अनाउंस करेगी. माना जा रहा है कि मोहम्मद शमी को उनकी जगह मेन स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.