भारत ने बांग्लादेश को मीरपुर टेस्ट में 3 विकेट से हराया और टेस्ट सीरीज को क्लीन स्वीप कर दिया. टीम इंडिया के लिए आखिरी में जीत मिलना काफी मुश्किल हो गया था, लेकिन रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर की जोड़ी ने इसे संभव बनाया.
कप्तान केएल राहुल ने टेस्ट मैच जीतने के बाद बताया कि कैसे ड्रेसिंग रूम में टेंशन का माहौल था और हर कोई अश्विन-श्रेयस पर भरोसा जताए हुआ था. केएल राहुल बोले कि जो भी क्रीज पर होता है, टीम उसपर पूरा भरोसा करती है.
सीरीज जीतने के बाद कप्तान केएल राहुल ने कहा, ‘जो प्लेयर मैदान में होते हैं आपको उनपर विश्वास करना होता है. हमने इस तरह के कई मैच खेले हैं, ऐसे में हर किसी पर भरोसा है. आज अश्विन और श्रेयस ने अंत में आसानी और स्टाइलिश तरीके से इस मैच को खत्म किया. दोनों ने टीम इंडिया को जीत दिलाई है, हमें कभी ऐसा नहीं लगा कि यह सीरीज़ आसान होगी.’
केएल राहुल बोले कि बांग्लादेश ने बेहतरीन खेल दिखाया, आखिर में ड्रेसिंग रूम में टेंशन का माहौल था. क्योंकि यह पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी. हमने कुछ गलतियां भी की, लेकिन उनसे सीख मिलेगी और आगे हम सुधार करेंगे.
आपको बता दें कि भारत ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मैच में 3 विकेट से मात दी है. टीम इंडिया को बांग्लादेश ने 145 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे हासिल करने में टीम इंडिया की हालत खराब हो गई थी. भारत ने 74 के स्कोर पर ही अपने सात विकेट गंवा दिए थे.
टीम इंडिया के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 42 और श्रेयस अय्यर ने 29 रनों की पारी खेली और अंत में टीम इंडिया को जीत दिला दी. अगर टीम इंडिया के हाथ से यह मैच निकल जाता तो बांग्लादेश की टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ यह पहली जीत होती.
टीम इंडिया ने इस टेस्ट मैच के साथ सीरीज भी अपने नाम की. भारत ने पहला मैच 188 रनों से जीता था, साथ ही दूसरा मैच 3 विकेट से जीता. टीम इंडिया ने इस दौरे पर टेस्ट सीरीज जीती, लेकिन वनडे सीरीज गंवा दी थी.
सभी फोटो क्रेडिट: Getty Images/BCCI