KL Rahul India vs Australia: भारतीय टीम ने भले ही 4 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-0 की बढ़त बना ली हो. मगर अब भी एक प्लेयर ऐसा है, जो लगातार रन बनाने के लिए जूझता दिखाई दे रहा है. यह ओपनर केएल राहुल हैं, जो पिछले साल यानी 2022 के शुरुआत से ही बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.
30 साल के राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उपकप्तान बनाया गया, मगर उन्होंने शुरुआती दो मैचों में बेहद निराश किया है. तीन पारियों में वो सिर्फ 38 रन ही बना सके हैं. इन सबके बावजूद कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को उन पर अब भी पूरा भरोसा है और वह लगातार उनको सपोर्ट करने की बात कह रहे हैं.
दिल्ली टेस्ट को 6 विकेट से जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम किसी व्यक्ति विशेष का प्रदर्शन नहीं देखते हैं, बल्कि पूरी टीम के रूप में देखते हैं. जबकि द्रविड़ ने कहा कि ऐसी स्थिति किसी भी खिलाड़ी के साथ हो सकती है. हमें उनका पिछला प्रदर्शन नहीं भूलना चाहिए.
टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने केएल राहुल को लेकर कहा, 'हम राहुल को सपोर्ट करते रहेंगे. इस तरह की स्थिति किसी भी खिलाड़ी के साथ हो सकती है. उसने साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और बाकी टीमों के खिलाफ शतक बनाए हैं.'
रोहित शर्मा ने कहा, 'हम राहुल को सपोर्ट करेंगे. उसमें क्षमता है. आपको इस तरह की पिच पर रन बनाने का तरीका खोजने की जरूरत है. फिर से यही कहूंगा कि हम यह नहीं देखेंगे कि एक व्यक्ति क्या कर रहा है. हम एक टीम के रूप में देखते हैं. राहुल को लेकर मेरे यही विचार हैं.'
2022 की शुरुआत से केएल राहुल टेस्ट में लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उन्होंने जनवरी 2022 से अब तक 6 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 11 पारियों में सिर्फ 175 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत सिर्फ 15.90 का रहा है. राहुल ने इस दौरान सिर्फ एक अर्धशतक जमाया है.
राहुल ने रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में कप्तानी भी की थी. राहुल ने अब तक कुल 47 टेस्ट मैच खेले, पर उनका टेस्ट करियर में औसत सिर्फ 33.44 का ही रहा है.
Photo: Getty and BCCI.