देशभर में इन दिनों मां दुर्गा का पावर पर्व नवरात्रि बड़े ही भक्ति भाव के साथ मनाया जा रहा है. खेल जगत भी इस त्योहार से अछूता नहीं रहा है. क्रिकेट जगत में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर भी भक्ति के रंग में रंगे हुए नजर आए.
वेंकटेश इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलते हैं. ऐसे में वह इस त्योहार से कैसे दूर रह सकते हैं. कोलकाता टीम के प्लेयर वेंकटेश और रिंकू सिंह ने कोलकाता पहुंचकर जमकर यह त्योहार मनाया.
वेंकटेश और रिंकू के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के नए कोच चंद्रकांत पंडित भी इस त्योहार के रंग में रंगे हुए नजर आए. मध्यप्रदेश को पहली बार रणजी चैम्पियन बनाने वाले चंद्रकांत पंडित को इसी बार केकेआर टीम की कोचिंग सौंपी गई.
आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश, रिंकू और चंद्रकांत के कई फोटोज और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किए हैं. इन वीडियोज में वेंकटेश अय्यर पारंपरिक रूप से नाचते भी नजर आ रहे हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी ने पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के साथ महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की भी फोटो शेयर की है. इस फोटो में दोनों माता की पूजा करते नजर आ रहे हैं.
सौरव गांगुली और झूलन गोस्वामी दोनों ही पश्चिम बंगाल की शान हैं. गांगुली शर्ट और जींस में नजर आ रहे हैं. जबकि झूलन ने शानदार कुर्ता पहना हुआ है. नवरात्रि त्योहार खासकर बंगाल में बेहद पारंपरिक तौर पर मनाया जाता है.
KKR टीम मैनेजमेंट ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें नए कोच चंद्रकांत पंडित ढोल बजाते दिखाई दे रहे हैं. जबकि अन्य वीडियो में वेंकटेश अय्यर नाचते दिख रहे हैं. इन सभी ने एक जैसे कपड़े पहने हुए हैं.
All Photo Credit: KKR Team.